अफ्रीकियों से मिले तो गले लगाकर कहें भारत आपसे प्यार करता है

नई दिल्ली: देश में अफ्रीकियों के खिलाफ बढ़ते अटैक को देखते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आम जनता से अपील की है कि वो अफ्रीकियों को गले लगाकर कहेंभारत आपसे प्यार करता है। केंद्रीय मंत्री ने ये बातें ट्वीट करके कही। मंगलवार को भी सुषमा ने कहा था कि कांगो के युवक की हत्या नस्ली अपराध के दायरे में नहीं आता।

इसके बाद ही उन्होने ट्वीट कर कहा कि मैं भारतीयों से अपील करती हूं कि जब भी किसी अफ्रीकी मूल के नागरिक से मिले तो उनसे हाथ मिलाकर कहें भारत आपसे प्यार करता है। सुषमा ने 29 साल के ओलिवर की हत्या को बर्बर करार देते हुए कहा कि यह नस्ली अपराध का मामला नहीं है।

आगे उन्होने कहा कि भारत गांधीजी और बुद्ध की धरती है। हम हमेसा से नस्ली भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाते आए है। सुषमा ने कहा कि मां होने के नाते मैं समझ सकती हूं कि बेटे को खोने काी दर्द क्या होता है।

Related News