सुषमा की पहल से पाकिस्तान के दिल का भारत में होगा इलाज

नई दिल्ली: इन दिनों भारत और पाकिस्तान के संबंध तनावपूर्ण है . पाकिस्तान द्वारा बार-बार युद्ध विराम का उल्लंघन करने, बिना कोई कारण के गोलीबारी किये जाने से माहौल भले ही ख़राब हो, लेकिन भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ऐसे मौके पर भी अपनी उदारता दिखाई .उनकी विशेष पहल के कारण ही पाकिस्तान के चार माह के शिशु रोहान का भारत में इलाज होगा. बता दें कि रोहान के दिल में छेद है. उसके माता-पिता पाकिस्तान के लाहौर में रहते हैं. वे रोहान की हार्ट सर्जरी कराने के लिए 12 जून को नोएडा स्थित जेपी हॉस्पिटल आएंगे.

उल्लेखनीय है कि चार माह का शिशु रोहान हृदय की अति गंभीर बीमारी से पीड़ित है. उसके माता-पिता भारत आकर जेपी हॉस्पिटल में उसका इलाज कराना चाहते थे , लेकिन कई प्रयासों के बाद उन्हें वीजा नहीं मिल रहा था. इस पर रोहान के पिता कनवाल सादिक ने वीजा प्राप्त करने के लिए सुषमा स्वराज से ट्विटर पर वीजा के लिए गुहार लगाई. इस पर सुषमा ने इलाज कराने के लिए भारत आने के लिए वीजा देने की स्वीकृति दे दी.सुषमा ने कनवाल सादिक को ट्विटर पर कहा कि दोनों देशों के तनाव के कारण बच्चे रोहान को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. रोहान को इलाज के लिए मेडिकल वीजा जरूर दिया जाएगा.

बता दें कि सुषमा स्वराज के मानवीय प्रयासों से रोहान को वीजा मिला और वह अपने माता -पिता के साथ आज 12 जून को बाघा बोर्डर के रास्ते नोएडा स्थित जेपी हॉस्पिटल पहुंचेगा.रोहान के जेपी हॉस्पिटल पहुँचने पर सर्वप्रथम प्रख्यात पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आशुतोष मारवाह उसकी पूरी जांच करेंगे और इसके बाद विश्व प्रसिद्ध पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जन डॉ. राजेश शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा.जेपी हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. मनोज लूथरा ने रोहान की सर्जरी के लिए देश के कई हॉस्पिटल में से जेपी हॉस्पिटल का चयन किये जाने को सम्मान की बात बताया .

यह भी देखें

पाक नागरिक ने बेटे के उपचार के लिए विदेश मंत्री को किया ट्विट, मिलेगी मदद

उज्मा ने कहा, पाकिस्तान जाना तो आसान, वहां से लौटना मुश्किल

 

Related News