औरैया में संदिग्ध कार मिलने से मचा हंगमा, विकास के भागने की है आशंका

औरैया: लगातार बढ़ते जा रहे अपराध के सिलसिले लोगों को परेशान कर रहे है. हर दिन कोई न कोई ऐसा मामला सामने आ ही जाता जो लोगों के दिल को दहला देता है. वहीं एक ऐसा ही मामला औरैया-दिबियापुर का सामने आया है. जंहा पर अज्ञात कार मिलने से सनसनी. सदर कोतवाली के LG गार्डन गेस्ट हाउस के पास लखनऊ नम्बर फोर्ड की इकोस्पोर्ट कार मिली. किसी अमित दुबे के नाम दर्ज है कार. कानपुर मुठभेड़ कांड में फरार आरोपियों के प्रयोग करने का शक. पुलिस जांच में जुटी. और यह सारा मामला सदर कोतवाली का मामला है. 

मिली जानकारी के अनुसार विकास की कॉल डिटेल में कुल 24 पुलिसवालों के नाम सुनने को मिला है.  जंहा इस बात का पता चला है कि  चौबेपुर थाने का एक दारोगा और दो सिपाहियों के लगातार संपर्क में रहने के साक्ष्य मिले हैं. शिवराजपुर थाने के भी कुछ सिपाही विकास दुबे के लगातार संपर्क में बने रहते है. बिकरू फायरिंग कांड की होगी मजिस्ट्रेट जांचविकास की कॉल डिटेल में 24 पुलिस वालों के नामविकास दुबे से जुड़े सभी मुकदमों की समीक्षा.

जंहा यह भी कहा जा रहा है कि कुख्यात अपराधी विकास दुबे की तलाश में यूपी पुलिस ने दिन रात एक कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक विकास दुबे की अंतिम लोकेशन उत्तर प्रदेश के औरैया में मिली है. औरेया मध्य प्रदेश से सटा हुआ है, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि विकास दुबे एमपी की ओर भाग सकता है. लेकिन अब जब यूपी पुलिस ने इस वारदात की जांच शुरू की है तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. विकास की कॉल डिटेल में कुल 24 पुलिसवालों के नाम सामने आए हैं. सूत्रों के मुताबिक विकास दुबे के साथ चौबेपुर थाने का एक दारोगा और दो सिपाहियों के लगातार संपर्क में रहने के साक्ष्य मिले हैं. शिवराजपुर थाने के भी कुछ सिपाही विकास दुबे के लगातार संपर्क में थे.

किल कोरोना अभियान : 127 कोरोना संदिग्ध मरीज मिले, पांच निकले मलेरिया पीड़ित

इंदौर में 23 नए कोरोना संक्रमित मिले, पूर्व मंत्री के रिश्तेदार समेत तीन मरीजों की मौत

भोपाल के इस इलाके में बेकाबू हुआ कोरोना, 33 नए संक्रमित मिले

Related News