इस समय आप अगर 125cc वाला BS6 स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको मार्केट में मौजूद दो किफायती स्कूटर Suzuki Access 125 BS6 और Honda Activa 125 BS6 के बारे में बता रहे हैं. यहां हम आपको इन दोनों स्कूटर्स के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन की जानकारी उपलब्ध करा रहे है. Honda Activa 125 BS6 कीमत की बात करें तो Honda Activa 125 BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 68,042 रुपये है. वहीं सस्पेंशन की बात करें तो Honda Activa 125 BS6 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 3 स्टेप एडजेस्टेबल स्प्रिंग लोडिड हाइड्रोलिक सस्पेंशन है. वहीं कलर ऑप्शन के मामले में Activa 125 BS6 मिडनाइट ब्लू मैटेलिक, हैवी ग्रे मैटेलिक, पर्ल प्रीशियस व्हाइट, रीबल रेड मैटेलिक जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Activa 125 BS6 के फ्रंट में 190 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक है. सबसे आखिर में इंजन और पावर की बात की जाए तो Activa 125 BS6 में 124cc का इंजन दिया गया है जो कि 6500 Rpm पर 8.18 hp की पावर और 5000 Rpm पर 10.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. Suzuki Access 125 BS6 कीमत की बात करें तो Suzuki Access 125 BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 64,800 रुपये है. वहीं सस्पेंशन के मामले में Access 125 BS6 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन दिया गया है. वहीं कलर ऑप्शन के मामले में Access 125 BS6 पर्ल सुजुकी डीप ब्लू, मैटालिक मैटे प्लेटिनम सिल्वर, पर्ल मिराज व्हाइट, ग्लास स्पार्कल ब्लैक और मैटालिक मैट फाइब्रॉयन ग्रे जैसे 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Access 125 BS6 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है. सबसे आखिर में इंजन और पावर की बात करें तो Access 125 BS6 में 125cc का इंजन दिया गया है जो कि 6750 Rpm पर 8.6 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. Jawa की इन बाइकों के स्पेसिफिकेशन आए सामने, जानें पूरी डिटेल्स बाइक-स्कूटर की सर्विस को लेकर बड़ा ऑफर, घर बैठे मिलेगी यह सुविधा कोरोना संकट में सेल्फ ड्राइव कार को मिल रही जबरदस्त ग्रोथ