क्या नए साल में नया धमाका करेंगी SUZUKI, भारत आएगी यह दमदार बाइक ?

भारतीय बाजार में इन दिनों एक से बढ़कर एक गाड़ियां पेश हो रही है. इनमे कार और बाइक्स दोनों शामिल है. हाल ही में बजाज ने एक शानदार बाइक bajaj pulsar 150 neon पेश की है. वहीं अब भारतीय बाजार एक और दमदार गाड़ी के इंतजार में हैं. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शानदार दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल भारत में अपनी पॉपुलर बाइक जिक्सर 150 का नया वर्जन उतारने की तैयारी में है.

प्राप्त खबरों के मुताबिक जल्द ही सुजुकी जिक्सर 250 को भारत में लॉन्च किया जा सकता है. इसके लिए कंपनी की और से तैयारियां शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाली जिक्सर 250 में लिक्विड-कुल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है. वहीं जिक्सर 250 में अधिकतर डिजाइन इलेमेंट्स जिक्सर 150 के ही होंगे.

हालांकि दूसरी ओर दोनों में अंतर करने के लिए निश्चित तौर पर जिक्सर 250 में इनवर्टेड फॉर्क्स, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल एडबीएस शामिल किए जा सकते हैं. इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. आपको बता दें कि फ़िलहाल यह कंपनी जिक्सर और जिक्सर SF 155 सीसी के दो मॉडल भारत में बेच रही है. और दोनों ही मॉडल में 155 सीसी, एयर कुल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है.यह इंजन  5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. 

1, 2 नहीं पूरे 3 कलर में पेश हुई Bajaj Pulsar 150 Neon, लेकिन नहीं है यह तगड़ा फीचर

44 साल बाद भारत में हुई है Jawa motorcycle की वापसी, इस शहर को मिली पहली लीडरशिप

हौंडा की दहाड़, एक साथ पेश की CBR650R और CB650R

Superbike Festival Season 2018 : हर ब्रांड की बाइक होगी शामिल, 3 दिनों तक चलेगा आयोजन

यह है यामाहा की सबसे धाकड़ बाइक, भारत में इस दिन की जाएगी पेश...

Related News