भारतीय बाजार में 20 मई 2019 को Suzuki Gixxer SF 250 लॉन्च होगी. इसका वीडियो टीजर Suzuki Motorcycles India (सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया) ने जारी कर दिया है. सुजुकी की आने वाली यह नई बाइक फुली-फेयर्ड होगी. कंपनी की तरफ से जारी किए गए टीजर में मोटरसाइकिल के एग्जॉस्ट की आवाज सुनाई दे रही है. वीडियो में बाइक का एग्जॉस्ट नोट आपको रोमांचित कर सकता है, लेकिन हमारी सलाह यही है कि जब तब बाइक लॉन्च न हो जाए, हमें थोड़ा इंजतार करना चाहिए. दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि Bajaj Dominar 400 के टीजर में Bajaj Auto ने 4-सिलिंडर मोटरसाइकिल का एग्जॉस्ट नोट दिया था, जो सुनने में काफी अच्छा लग रहा था, लेकिन जब Dominar लॉन्च हुई तो इसकी आवाज टीजर वीडियो की आवाज से कहीं दूर थी. इतना ही नहीं बल्कि कंपनी ने सिंगल-सिलिंडर इंजन के साथ Bajaj Dominar 400 को लॉन्च किया है. TVS Ntorq 125 से Hero के इस स्कूटर में कितना है दम कोई बड़ा मैकेनिकल बदलाव 2019 Suzuki Gixxer SF में देखने को नहीं मिलेगा. इसमें पावर के लिए 154.9 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, ऑयल-कूल्ड, 4-वाल्व, SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जा सकता है. इसका इंजन 9000 आरपीएम पर 26.5PS की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 22.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा. 2019 Suzuki Gixxer SF के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग, ऑयल डैम्प्ड टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिए गए हैं. वहीं, रियर में स्विंग ऑर्म टाइप मोनोशॉक सस्पेंशन कंपनी ने उपलब्ध कराया है. इन बाइक्स और स्कूटर्स को खरीदे 50,000 रु कम में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने लंबाई 2010 मिलीमीटर, चौड़ाई 740 मिलीमीटर और ऊंचाई 1035 मिलीमीटर 2019 Suzuki Gixxer SF की होगी. इसका व्हीलबेस 1345 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर होगा. इसके अलावा इसके सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर होगी. 2019 Suzuki Gixxer SF का भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar NS 200, TVS Apache RTR 160 4V और Hero Xtreme 200R जैसी बाइक्स से इस बाइक का कड़ी टक्कर होने वाली है. इस सुजुकी बाइक की लॉन्च से पहले तस्वीर लीक Suzuki Gixxer SF 250 से Honda CBR 250R कितनी है अलग, जानिए स्पेसिफिकेशन OnePlus 7 Pro की कीमत से कम में आ सकती है ये बाइक्स