सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की सेल्स में इजाफा

लगातार शानदार दौर से गुजर रही ऑटो कंपनियों के लिए अप्रैल माह में भी सेल्स के आंकड़े बढ़िया रहे है. सभी ऑटो कंपनियों ने अपनी-अपनी अप्रैल महीन की सेल्स रिपोर्ट्स जारी करते हुए ख़ुशी जाहिर की है. ज्यादातर कंपनियों की सेल में इजाफा देखने को मिला,

-सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की अप्रैल महीने में बिक्री अच्छी रही जिसकी वजह से कंपनी को 43.8 फीसद हांसिल हुई.  -अप्रैल महीने में सुजुकी मोटरसाइकिल ने कुल 52,237 गाड़ियां बेचीं जिससे इस बार कंपनी की बिक्री में 43.8 फीसद की बढ़त मिली  -पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 36,073 यूनिट्स का रहा था -कुल बिक्री की बात करें तो कंपनी ने अप्रैल महीने में 58,577 वाहनों की बिक्री की जिसमे डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट बिक्री शामिल है -कुल मिलाकर अप्रैल का महिना सुजुकी के लिए बिक्री के मामले में अच्छा रहा. -सुजुकी ने हाल ही में भारत में अपनी सुपरबाइक GSX-S750 को लॉन्च कर दिया है. दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 7.45 लाख रुपये रखी गई है.

शून्य उत्सर्जन वाहनों की नीति पर भारत-जापान एक साथ

भारत में जल्द लांच होगी 22 इलेक्ट्रिक कारें

कावासाकी वल्‍कन एस क्रूजर नए अवतार में

 

Related News