मोटर बाइक में अब सुजुकी इंडोनेशियन मार्केट के लिए नया प्रोडक्ट सुजुकी बेंडिंट 150 को उतारने की तैयारी कर चुकी है. बाइक अगस्त में गाइकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो (GIIAS) में शोकेस की जा सकती है. सुजुकी इंडोमोबिल सेल्स के मार्केटिंग और सेल्स हेड योहान याहया ने कहा सुजुकी अगले एक महीने में बेंडिट 150 को लॉन्च कर देगी. कंपनी इंडोनेशियन मार्केट में अगले एक महीने में नया प्रोडक्ट लॉन्च करेगी. पिछले कुछ समय में सुजुकी GSX-S150 की बिक्री में गिरावट आई है. कंपनी इस बाइक को प्रीमियम बाइक की तरह ही बेचेगी. अन्य जानकारी - इस नई मोटरसाइकिल में सुजुकी GSX-S150 वाला 150 cc इंजन होगा. अब कंपनी नया बेंडिट 150 लाकर अपनी बिक्री बढ़ाना चाहती है सुजुकी GSX-S150 की बिक्री प्रीमियम सेगमेंट में जारी रहेगी, जबकि बेंडिट 150 का मुकाबला होंडा CB150 SF और यामाहा V-Ixion से है इसमें सुजुकी GSX-S150 वाली चेसिस दी है इसमें नया इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर लगा होगा GSX S-150 में 147.3 cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 19 bhp का पावर और 13.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है सुजुकी ने लॉन्च की नई इंट्रूडर, एवेंजर से होगा सीधा मुकाबला सुजुकी इस ऑटो शो में बेंडिट 150 के साथ सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट और सुजुकी XMAX 250 भी पेश कर सकती है बेंडिट 150 में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनो शॉक दिए होंगे दोनों दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं इसमें चौड़े हैंडलबार के साथ अपराइट सीटिंग पॉजिशन दी गई है ETH जुर‍िक टीम ने बनाई अचरजभरी इलेक्‍ट्र‍िक बाइक छोटी कार के शौकीनों के लिए जल्द आ रही है हुंडई सेंट्रो 1473 हार्स पावर की ताकत के साथ बुगाटी की सुपर कार की कीमत ....