मुंबई : मशहूर बाइक निर्माता कंपनी Suzuki Motorcycle India ने मार्च महीने 2019 में 28 फीसद की बढ़त के साथ 67,025 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि मार्च 2018 में यह आंकड़ा 52,167 यूनिट्स का रहा था। घरेलू बाजार में 25 फीसद की बढ़त के साथ मार्च 2019 में 58,701 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि मार्च 2018 में यह आंकड़ा 46,848 यूनिट्स का रहा था। KTM Duke 125 VS Duke 200 VS Duke 250 : कौन सी बाइक है बेहतर कुछ ऐसा है इस वर्ष का हाल जानकारी के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी ने अब तक की सबसे उच्चतम बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है। सुजुकी मोटरसाइकिल ने वित्त वर्ष 2018-19 में 30 फीसद की वृद्धि के साथ 7,47,506 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 में 5,74,711 यूनिट्स का रहा था। Suzuki के लिए वित्त वर्ष 2018-19 एक अच्छा वर्ष रहा है और कंपनी ने हरियाणा स्थित गुड़गांव में अपने प्लांट से चार मिलियन वाहन रोल आउट करके एक मील का पत्थर हासिल किया है। 2 लाख रु. की कीमत मे मिल रही यह 3 पावरफुल बाइक्स इस तरह है इसकी कीमत इसी के साथ 2018 में, सुजुकी ने अपने मास-मार्केट प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में CBS और ABS की पेशकश के साथ मिडलवेट सेगमेंट में GSX-S750 और V-Strom 650 XT के साथ Burgman Street मैक्स-स्कूटर को लॉन्च किया है। 2019 Suzuki DR-Z50 भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है। यह Suzuki की भारत में तीसरी ऑफ-रोड रेंज मोटरसाइकिल है। Suzuki ने अपनी DR-Z50 की एक्स-शोरूम कीमत 2.55 लाख रुपये है। Apache RTR 160 4V हुई लॉन्च , यह होगे खास फीचर एक दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे पीएम मोदी, कुछ देर जगदलपुर एयरपोर्ट पर भी रुके Royal Enfield बाइक ब्रिकी मे हुई फेल, कीमत मे भारी गिरावट