जापान की वाहन निर्माता कंपनी सुज़ुकी(suzuki) ने भारत में अपने स्लिंगशॉट प्लस और स्विश 125 इन दोनों वाहनों का प्रोड्क्शन बंद कर दिया है। कंपनी के मुताबित कुछ दिनों से इन वाहनों की बिक्री बहुत ही खराब चल रही थी। जिसकी वजह से सुजुकी को यह कदम उठाना पड़ा। कंपनी ने इन दोनों प्रोडक्ट को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से भी हटा दिया है। आपको बता दे कि सुजुकी ने अन्य प्रोडक्ट्स को बीएस-IV के साथ अपग्रेड किया था लेकिन इन दोनों गाड़ियों को नहीं किया। इसका मतलब सुजुकी ने यह कदम पहले ही उठा लिया था। इस प्रोडक्ट बंद होने से कंपनी को नुकसान हो सकता है। सुजुकी की स्लिंगशॉट प्लस और स्विश 125 की बिक्री लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। स्लिंगशॉट प्लस के रूप में कंपनी के पास सिर्फ एक यही बाइक थी जो अब बंद हो चुकी है और अब कंपनी सुजुकी के प्रोफाइल में कोई और 125cc बाइक नहीं है। उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी इस सेगमेंट में एक नया दाव खेलेगी। वही कंपनी के एक्सेस 125 की बिक्री काफी बेहतर रही लेकिन स्विश 125 की बिक्री सही नहीं थी। पिछले कई दिनों से सुजुकी स्विश 125 की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली थी। जानिए निसान की नई टेरानो से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें जानिए होंडा की अफ्रीका ट्विन भारत में कब होगीं लॉन्च क्या आप जानते है हुंडई eon के नई स्पोर्ट्स एडिशन की खासियत