स्वच्छता सर्वेक्षण में MP ने मारी बाजी, जानिए किस शहर को कौनसा स्थान मिला

इंदौर : 434 शहरों एवं नगरों में कराये गए स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद केंद्र सरकार ने आज स्वच्छ भारत रैंकिंग जारी की. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडु ने घोषणा करते हुए इंदौर को देश का सबसे स्‍वच्‍छ शहर घोषित किया वही दूसरे नंबर पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को सबसे सवच्छ बताया.

मध्यप्रदेश के लिए यह गौरव की बात है कि पूरे भारत में एमपी के दो शहर सबसे स्वच्छ बने. देशभर में कराए गए सर्वे में शामिल 83 प्रतिशत से अधिक लोगों ने माना था कि स्वच्छ भारत अभियान चलाए जाने के बाद से उनका क्षेत्र पिछले वर्ष की तुलना में अधिक स्वच्छ हुआ है. सर्वे में कहा गया है कि 404 शहरों और कस्बों के 75 प्रतिशत आवासीय क्षेत्र में अधिक स्वच्छता देखी गई. इसके साथ ही 185 शहरों में रेलवे स्टेशन के आसपास का पूरा इलाका स्वच्छ बताया गया है.

जानिए किस शहर को कौनसा स्थान मिला :

1 इंदौर

2 भोपाल

3 विशाखापत्तनम (विजाग)

4 सूरत

5 मैसूर (मैसूर)

6 तिरुचिरापल्ली (त्रिची)

7 नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी)

8 नवी मुम्बई

9 तिरुपति

10 वडोदरा

11 चंडीगढ़

12 उज्जैन

13 पुणे 14

अम्दावाद (अहमदाबाद)

15 अंबिकापुर

16 कोयंबटूर

17 खरगोन

18 राजकोट (एम। कॉर्प)

19 विजयवाड़ा

20 गांधीनगर (एनए)

21 जबलपुर

22 ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी)

23 सागर

24 मुरवाड़ा (कटनी)

25 नवसारी

26 वापी

27 ग्वालियर

28 वारंगल

29 ग्रेटर मुंबई

30 सूर्यापेट

31 ताडिपत्रि

32 वाराणसी

33 भावनगर

34 कलोल

35 जामनगर

36 ओंकारेश्वर

37 कुंभकोणम

38 रीवा

39 जेटपुर नवगढ़

40 नारासाराओपेट

41 चास

42 इरोड

43 काकीनाडा

44 तेनाली

45 सिद्दीपेट

46 राजमुंदरी

47 शिमला

48 रतलाम

49 गोधरा

50 गंगटोक

51 सिंगरौली

52 जूनागढ़

53 छिंदवाड़ा

54 भिलाई नगर

55 सीहोर

56 शिरडी (शिरडी)

57 मदुरै

58 देवास

59 होशंगाबाद

60 भरूच

61 पीथमपुर

62 ताम्बरम

63 मंगलूरु (मंगलौर)

64 जमशेदपुर (एनएसी)

65 करनाल

66 द्वारका

67 गांधीधाम

68 तिरुपूर

69 नाडियाड

70 ओंगोल

71 चित्तूर

72 पिंपरी-चिंचवाड़

73 खंडवा

74 मंदसौर

75 सतना

76 चंद्रपुर

77 कोरबा

78 बेतुल

79 बोटाड

80 नांदयाल

81 गिरिडीह

82 होसुर

83 मछलीपट्टनम

84 वेलनाकानी (वेलेंकनी)

85 दुर्ग

86 एलुरु

87 भीमावरम

88 फरीदाबाद

89 अंबरनाथ

90 पणजी

91 हजारीबाग

92 छतरपुर (छतरपुर)

93 गुंतकल 94

भुवनेश्वर टाउन

95 पालनपुर

96 मोरबी

97 ताडेपल्लीगुडेम

98 भुज

99 मेहसाणा

100 लेह

स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग : देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर

देश के 83 प्रतिशत लोगों ने स्वच्छता बढ़ने को स्वीकारा, सर्वेक्षण में हुआ खुलासा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई पहल से बेहद खुश है प्रीति ज़िंटा

 

 

Related News