सपा से गठबंधन टूटते ही राजभर पर भड़के स्वामी मौर्य, कह दी बड़ी बात

लखनऊ: सपा-सुभासपा का गठबंधन टूटने के बाद कई सियासी दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी क्रम में अब पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम भी जुड़ गया है। स्वामी ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि राजभर हवा-हवाई राजनीति करते हैं और वे अपने दम पर एक MLA को भी नहीं जिता पाए।

मौर्य ने आगे कहा कि ओम प्रकाश राजभर का गठबंधन सपा में मेरे आने से पहले हुआ था, इसलिए मुझ पर उनकी खीज मिटाना बेहद हास्यास्पद है। मौर्य ने कहा कि सियासत या तो विचारों की होती है या फिर हिस्सेदारी की होती है। हिस्सेदारी की जहां तक बात है, बीते 20 वर्षों पहले राजभर ने पार्टी का गठन किया था। मौर्य ने कहा कि राजभर अपने दम पर कभी एक भी MLA नहीं जिता पाए। भाजपा के साथ गठबंधन में गए, तो चार विधायक जीते। समाजवादी पार्टी के गठबंधन में आए तो उनके छह MLA जीते। मौर्य ने कहा कि हिस्सेदारी कहीं उनको पूर्व से अधिक मिली है। टिकट भी अधिक मिले और सीट भी अधिक जीतीं।

मौर्य ने कहा कि दूसरी बात वैचारिक को लेकर है। राजभर की जो पार्टी है, वो विचार शून्य पार्टी है। यदि विचारों से लैस होते, तो वो गठबंधन को हंसी-मजाक का मुद्दा नहीं बनाते, बल्कि गठबंधन के राष्ट्रीय अध्यक्ष से बैठकर चर्चा करते। गर कोई शिकवा-शिकायत थी तो उसको दूर करने की कोशिश करते। लेकिन, राजभर ने ऐसा कुछ न करके, गठबंधन नेताओं से बात किए बगैर मीडिया में अनाप-शनाप बयान देते रहे। साथ ही गठबंधन के फैसले के उलट जाकर के उन्होंने NDA राष्ट्रपति की उम्मीदवार के पक्ष में वोट किया। इसलिए गठबंधन को उन्होंने ही तोड़ा है। 

लखनऊ यूनिवर्सिटी में मन रहा जश्न, CM योगी ने भी दी बधाई, जानिए क्या है वजह ?

जहरीली शराब बेचने के मामले में गुजरात सरकार ने जांच समिति का गठन किया

क्या क़ुतुब मीनार की मुगल मस्जिद में बंद हो जाएगी नमाज़ ? दिल्ली हाई कोर्ट करेगा फैसला

 

Related News