लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा को छोड़कर समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने रावण को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया है जो कि चर्चाओं में आ गया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आखिर जब दस सिर वाला कोई बच्चा आज तक पूरे विश्व में पैदा ही नहीं हुआ, तो फिर रावण कैसे पैदा हुआ होगा, यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। इस पर सभी मंथन करें। सपा MLC स्वामी प्रसाद मौर्य ने दशहरे के अवसर पर गोंडा में प्रेस वालों से बात करते हुए कहा कि, 'दस सिर वाला व्यक्ति वैज्ञानिक तरीके से न कभी पैदा हुआ है और न ही कभी पैदा होगा। रही बात बुराईयों के प्रतीक के रूप में, तो अगर कोई पुतला जलाया जाता है, तो अलग बात है मगर जैसा कहा जाता है कि रावण के दस सिर थे, तो आज तक विश्व में 10 सिर वाला कोई बच्चा पैदा ही नहीं हुआ। तो फिर रावण कैसे पैदा हुआ, यह अपने आप में बड़ा सवाल है।' स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से कहा कि आप सब भी इस बात पर मंथन कीजिएगा। उन्होंने कहा कि, 'बताया जाता है कि रावण विद्वान भी था, कुबेर उसके यहां झाड़ू लगाते थे। वो सर्व शक्तिशाली था, तो इन सबके बाद भी लोग उनका पुतला जलाते हैं, तो फिर धर्माचार्यों को भी विचार करना चाहिए, उसमें किसी सियासी विचार का मतलब नहीं है।' मांडू में आयोजित होगा भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 'जम्मू कश्मीर पर परिसीमन की रिपोर्ट को कोई चुनौती नहीं दे सकता..', SC में बोली केंद्र सरकार खालिस्तानियों को बढ़ावा दे रही AAP सरकार ? कुमार विश्वास के ट्वीट से मचा बवाल, Video