मौर्य होंगे आरएलएसपी में शामिल

पटना: बहुजन समाज पार्टी को छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य भारतीय जनता पार्टी में शामिल न होकर भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. इस मामले में उन्होंने आरएलएसपी के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाह से स्वामी प्रसाद मौर्य की भेंट भी की। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का 24 जुलाई को पटना में एक प्रमुख सम्मेलन हो रहा है।

इसे लेकर मौर्य ने आरएलएसपी में शामिल होने की मंशा जाहिर की थी। दरअसल उपेंद्र कुशवाह भी स्वामी प्रसाद मौर्य की ही जाति के हैं।

दरअसल दोनों ही नेता कोइरी जाति समूह के हैं। माना जा रहा है कि मौर्य एनडीए का हिस्सा बन सकते हैं। यह भी कहा जा सकता है कि मौर्य भारतीय जनता पार्टी हेतु अधिक अच्छी बैटिंग भी कर सकते हैं।

Related News