नई दिल्ली : उरी में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। इस हमले को लेकर योग गुरू बाबा रामदेव ने एक बड़ा बयान दिया है। जिसमें स्वामी रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि केवल बयानबाजी से कार्य नहीं चलेगा। उनका कहना था कि पीओके में दाखिल होकर आतंकी कैंपों को ध्वस्त करना चाहिए। अब हमें बुद्ध और युद्ध दोनों का ही समन्वय करना होगा। स्वामी रामदेव ने इस मसले पर कड़े तेवर अपना रखे थे। उन्होंने कहा कि यहां पर हमले में बड़े पैमाने पर जवान शहीद हो गए अब सरकार को कार्रवाई करनी होगी। गौरतलब है कि ब्रिगेड क्षेत्र में ग्रेनड और गोलीबारी से हमला होने के कारण करीब 20 जवान शहीद हो गए थे। 17 शहीद जो कह गए अलविदा, उन जवानों को नमन पाक को सबक सिखाना चाहती है सेना, सरकार से मांगी इजाजत उरी हमले में 17 जवान शहीद, देश भर में आक्रोश जम्मू कश्मीर हमले पर फूटा बॉलीवुड सितारों का गुस्सा उरी हमला: गृहमंत्री ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, बड़ी कार्रवाई कर... आतंकियों ने कश्मीर के पीडीपी नेता के गार्ड से छीनी 4 राइफल सरकार के कंधों पर कार्रवाई का डला बोझ जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री ने की हमले की निंदा