भोपाल: कम्प्यूटर बाबा के बाद अब कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद भी उतर आए हैं. स्वामी वैराग्यानंद ने दावा किया है कि भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ही विजयी होंगे. उनकी जीत को सुनिश्चित करने के लिए ही वैराग्यानंद ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मिर्ची हवन आरंभ कर दिया है. ये हवन पांच क्विंटल मिर्ची से किया जा रहा है. स्वामी वैराग्यानंद ने कहा है कि चुनाव दिग्विजय सिंह की जीत के लिए हवन आरंभ किया गया है, जो 25 मई तक चलेगा. उन्होंने यह भी दावा किया है कि यदि दिग्विजय विजयी नहीं हुए तो मैं जल समाधि ले लूंगा. वैराग्यानंद ने यह भी कहा है कि दिग्विजय सिंह ही भोपाल का विकास कर सकते हैं. उनके अलावा और कोई नहीं यह काम कर सकता. वैराग्यानंद ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर भी हमला बोला है. स्वामी वैराग्यानंद ने कहा कि वे साध्वी नहीं हैं वो तो ठाकुर हैं और ठाकुर साधु नहीं हुआ करता. साधु हम सब हैं. यह पूछे जाने पर कि साधु होते हुए आप साध्वी का समर्थन नहीं कर रहे हैं, तो इस पर उन्होंने कहा है कि दिग्विजय साधुओं का ख्याल रखते हैं इसलिए हम दिग्विजय की जीत के लिए हवन कर रहे हैं. उन्होंने यह भी प्रतिज्ञा ली है कि अगर दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं जीते तो वे जल समाधि ले लेंगे. मैं पीएम मोदी की नौकर नहीं, कि वो जहाँ बुलाएं चली जाऊं - ममता बनर्जी आचार संहिता उल्लंघन मामले में गिरिराज सिंह ने किया आत्मसमर्पण, मिली जमानत ट्रम्प ने दिया भारत को झटका, तेल को लेकर बढ़ेंगी मोदी सरकार की मुश्किलें