आप सभी को बता दें कि स्वामी विवेकानंद जी भारत के प्रेरणा माने जाते हैं वही स्वामी विवेकानंद के द्वारा कही जाने वाली बातें मन को ऊर्जा से भर देते हैं. इसी के साथ हम सभी जानते हैं कि अब वह इस संसार में नहीं हैं लेकिन लोग उनकी बातों को याद कर आगे बढ़ने की प्रेरणा लेते है. इसी के साथ स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो में दिया गया उनका भाषण आज भी पूरे विश्व में लोक प्रिय माना जाता हैं और स्वामी विवेकानंद समय को सबसे अधिक कीमती माना करते थे. ऐसे में वह अपने एक एक मिनट को सेवा करने में लगाते थे. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं स्वामी विवेकानंद के कुछ अनमोल विचार. 1. दिल और दिमाग के टकराव में दिल की सुनो. 2. एक समय में एक काम करों. ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मका उसमें डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ. 3. किसी दिन. जब आपके सामने कोई समस्या ना आए. आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं. 4. उठो. जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य हासिल ना हो जाए.एक विचार लो. उस विचार को अपना जीवन बना लो. उसके बारे में सोचो. उसके सपने देखो. उस विचार को जियो अपने दिमाग, मांसपेशियों, नसों. 5. शरीर के हर हिस्से को उस विचार में डूब जाने दो और बाकी सभी विचार को किनारे रख दो. यही सफल होने का तरीका हैं. 6. खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप हैं.सबसे बड़ा धर्म हैं अपने स्वभाव के प्रति सच्चे होना. खुद पर विश्वास करो. 7. जो आग हमें गर्मी देती हैं. हमें नष्ट भी कर सकती हैं. यह अग्नि का दोष नहीं हैं. 8. मस्तिष्क की शक्तियां सूर्य की किरणों के समान हैं जब वो केन्द्रित होती हैं. चमक उठती हैं. 600 साल बाद इस राशि पर मेहरबान होंगी माँ लक्ष्मी, मिलेगा अपार धन साल में 2 बार मनाते हैं हनुमान जन्मोत्सव अगर आपकी अनामिका और कनिष्का ऊँगली के बीच होता है छिद्र तो...