रामपुर: उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख भी उपस्थित रहे. इस अवसर स्वामी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और रामपुर से मौजूदा सांसद आजम खान पर जमकर निशाना साधा. आज़म खान के खिलाफ लगातार दर्ज हो रहे मामलों को लेकर योगी सरकार के मंत्री मौर्य ने कहा, ''कानून अपने तौर तरीके से काम करता है. कानून में हम हस्तक्षेप नहीं करते. सपा सरकार के कार्यकम में आज़म खान ने कानून को अपना गुलाम बना लिया था. गरीब हिन्दू-मुसलमानों की ज़मीन पर जबरदस्ती कब्ज़ा करके उन्होंने जौहर यूनिवर्सिटी में शामिल कर लिया था. अब पीड़ित लोग FIR करवा रहे हैं. मौर्या ने कहा कि, दरअसल, उस समय मारपीट करके पीड़ितों की बोलती बंद कर दी जाती थी. वो एफआईआर कराने की हालत में ही नहीं थे. उन्हें ज़ोर ज़बरदस्ती कर फ़र्ज़ी मामले में फंसा दिया जाता था. आज उनको स्वतंत्र वातावरण मिला हुआ है. इस मामले में स्वयं आज़म खान को सोचना चाहिए था. मौर्य ने कहा कि सत्ता के मद में चूर होकर आवाम के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए.'' अयोध्या केस: मुस्लिम पक्ष के वक़ील बोले- निर्मोही का मतलब मोह का आभाव, फिर भी जमीन के प्रति लगाव करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के लिए पाक ने पूर्व पीएम मनमोहन को भेजा आमंत्रण अरविन्द केजरीवाल ने फिर दिया विवादित बयान, इस बार बिहारियों पर किया टारगेट