स्वरा भास्कर का बड़ा खुलासा, इस कारण उनके हाथ से छिने नामी ब्रांड्स और इवेंट्स

बॉलीवुड अदाकारा स्वरा भास्कर सिनेमा जगत के उन गिने - चुने लोगों में शुमार हैं जो किसी सामाजिक - राजनीतिक मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हटते। स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता की फिल्म शीर-कोरमा का आज पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। स्वरा भास्कर ने इस पोस्टर को नौंवे एडिशन ऑफ इंडियन फिल्म प्रोजेक्ट में रिलीज किया। पोस्टर की रिलीज के दौरान स्वरा भास्कर ने भारतीय सिनेमा के अलावा सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय भी रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कन्हैया कुमार का समर्थन करने पर उनके हाथ से चार नामी ब्रांड्स और इवेंट्स छिन गए थे।

इस बार हुए लोकसभा चुनाव में स्वरा भास्कर ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार कन्हैया कुमार का खुलकर समर्थन किया था। इतना ही नहीं स्वरा भास्कर ने कन्हैया कुमार का चुनाव प्रचार भी किया था। स्वरा ने कहा - मैंने चार बड़े ब्रांड्स और तीन इवेंट खो दिए जब मैं लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी का प्रचार कर रही थी। उसने में काम को प्रभावित किया। मैं यह नहीं कह रही कि मैं बहुत महान हूं मगर असल जिंदगी में एक सुपरस्टार का काफी कुछ दांव पर लगा होता है। स्वरा भास्कर की फिल्म शीर-कोरमा में उनके साथ दिव्या दत्ता मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। इस फिल्म में इन दोनों अभिनेत्रियों ने लेस्बियन का किरदार निभाया है। फिल्म शीर-कोरमा लेस्बियन कपल पर आधारित है।

रणवीर सिंह ने ठुकराया भंसाली का ऑफर, तो नाराज हुई आलिया

इस डायरेक्टर संग काम करने को तापसी पन्नू ने कहा श्राप, फिल्म की शूटिंग की पूरी

अली असगर, हॉबी धालीवाल, हितेन तेजवानी, अनस खान की उपस्थिति में विक्रम संधू की 2 फिल्मों माही और सीज़र का भव्य मुहूर्त

 

Related News