ओमान में फंसी 45 महिलाओं के लिए दिल्ली महिला आयोग ने लगाई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सामने गुहार

नई दिल्ली। देश और विदेश में मौजूद कई लोग विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्विट कर वीजा मामले में उनसे मदद मांगते हैं कई लोग अपने संबंधियों को विदेश से लाने के लिए मदद मांगते हैं। मगर अब ऐसी ही एक मदद मांगी है दिल्ली राज्य महिला आयोग ने। जी हां, महिला आयोग ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से अपील की है कि वे ओमान में फंसी करीब 45 महिलाओं की मदद करें। ये महिलाऐं रोजगार की तलाश में एजेंट के माध्यम से दुबई चली गई थीं।

दरअसल इन महिलाओं को नर्सिंग के लिए दुबई ले जाया गया था मगर इसके कुछ समय बाद इन लोगों को ओमान ले जाया गया। यह जानकारी सामने आई है कि इन महिलाओं को एजेंट के माध्यम से घरों में काम करने के लिए लगवा दिया गया। अब इनके साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है। महिलाओं की ओर से एनजीओ नवसृष्टि को शिकायत की गई।

जिसके बाद दिल्ली महिला आयोग को जानकारी मिली और फिर दिल्ली महिला आयोग ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से अपील की। इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद मालीवाल ने विदेश मंत्री को पत्र लिखा और इस बात की जानकारी दी। हालात ये है कि एक महिला की आयु तो 60 वर्ष है मगर इसके बाद भी इनके साथ मारपीट कीजाती है। जब ये अपने देश लौटने की बात करती हैं तो इन लोगों को धमकियां दी जाती हैं। कुछ महिलाऐं तो बीमार तक हो गई हैं।

पाकिस्तान की महिला ने किया सुषमा स्वराज को ऐसा ट्विट, पढ़कर छलक पड़ेंगे आंसू

दरियादिल सुषमा ने कहा, पाकिस्तान से आने वाली बहू-बेटियों का हमेशा भारत में स्वागत

लापता 39 भारतीयों की मौत का ठोस साबुत नहीं, मैं उन्हें मृत घोषित करने का पाप नहीं करूंगी

 

Related News