लगातार विश्व में टेक्नोलॉजी का दौर आगे बढ़ता ही जा रहा है, इसके तहत ही आज हम इलेक्ट्रॉनिक्स का अधिक उपयोग करने लग गए है. अब इस सूचना तकनीक के जरिये स्वीडन दुनिया का ऐसे पहला देश बनने में सफल हो गया है जो "कैशलेस" है. जी हाँ, आपको बता दे कि अपराध और आतंक पर काबू करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गए जिनमे कि स्वीडन कामयाब भी हुआ है. इसके चलते ही अब यहाँ के लोग भी डिजिटल पेमेंट को लेकर पीछे नहीं हट रहे है और खुद को काफी सुरक्षित महसूस कर रहे है. बताया जा रहा है कि यहाँ मोबाइल पेमेंट सिस्टम बहुत ही तेजी से विकसित हो रहा है जिसे लेकर स्वीडन को दुनिया का पहला कैशलेस देश भी कहा जा रहा है. सूत्रों से यह बात भी सामने आई है कि यहाँ कैश का इस्तेमाल लगातार कम होते जा रहा है और लोग ज्यादातर यही कोशिश कर रहे है कि वे बैंक कार्ड से ही पेमेंट करे. एक रीसर्च में यह बात भी सामने आई है कि स्वीडिश क्राउन के इस्तेमाल में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. जहाँ 6 साल पहले यहाँ 106 अरब के करीब स्वीडिश क्राउन सर्कुलेशन में रहे थे वहीँ आज इनकी संख्या घटकर 80 अरब के करीब ही रह गई है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यहाँ बैंको के साथ ही हर जगह ई-पेमेंट को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है. कहा जा है कि यह इस्तमाल में भी अच्छा होता है और साथ ही इसमें खर्च भी काफी कम आता है.