फिर हुआ कमाल, ऑस्ट्रेलिया में दो नर पेंगुइन ने दिया बच्चे को जन्म

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हाल ही में दो नर पेंगुइन ने एक बच्चे को जन्म दिया है. जानकारी के लिए आपको बता दें, यहां ‘सी लाइफ एक्वेरियम' में अंडे की अच्छे से देखभाल कर यह सफलता हासिल की गई है. ये पेंगुइन मैजिक और फेन नाम का जोड़ा है जिसने इसी महीने अंडा दिया गया था, जिसके बाद दुनियाभर में उनकी चर्चा हुई थी.

भारतीयों के विरोध के बाद ब्रिटेन की शराब कंपनी ने बीयर से हटाया 'गणेश' नाम

दरअसल, इससे पहले एक्वेरियम के कर्मचारियों ने नकली अंडे पर एक सफल ट्रायल किया था. इसे माना जा रहा है एक्वेरियम में पैदा होने वाला यह पहला सब-अंटार्कटिक पेंगुइन है जिसका वजन 91 ग्राम है. इस नन्हे पेंगुइन का नाम फ़िलहाल नहीं रखा गया है. बता दें, इस साल प्रजनन का मौसम शुरू होने से पहले इस जोड़े को एक-दूसरे के करीब आते देखा गया था जिसके बाद दोनों ने इस बच्चे को जन्म दिया. 

वियतनाम के लोग पटरी पर लेट-लेट कर खिंचवा रहे फोटो, ये है वजह

इस बारे में एक्वेरियम के अधिकारियों ने बताया कि मैजिक और फेन ने अंडे को एक छोटे से घोंसले में रख दिया. उन्होंने यह घोंसल छोटे-छोटे पत्थरों से बनाया था. इतना ही नहीं अंडे को गर्म रखने की और उसकी देखभाल करने की जिम्मेदारी दोनों ने बराबरी से निभाई. जहां एक पेंगुइन अंडे को गर्म रखता था तो दूसरा उसकी देखभाल में लगा रहता है और ऐसे ही हुआ दो नर पेंगुइन से मिलकर एक बेबी पेंगुइन का जन्म. 

खबरें और भी...

अफगानिस्तान में हुआ एक और आतंकी हमला, पांच लोगों की मौत, 12 घायल

सीरिया और उत्तर कोरिया को पछाड़ पाकिस्तान बना दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा

 

Related News