सैयद मोदी इंटरनेशनल ग्रांपी गोल्ड बैडमिंटन पर पीवी सिंधु और समीर वर्मा का कब्जा

नई दिल्ली :  महिला सिंगल सैयद मोदी इंटरनेशनल ग्रांपी गोल्ड बैडमिंटन का ख़िताब आज भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु नेअपने नाम कर लिया है इसके साथ ही पुरुष सिंगल्स में भारत के समीर वर्मा ने इस ख़िताब पर अपना कब्जा किया है. 

आज खेले गए महिला सिंगल्स के फाइनल में पीवी सिंधु का सामना इंडोनेशिया की जार्जिया मारीस्का से हुआ था. सिंधु ने 30 मिनट तक चले अपने इस मुकाबले में 21-13, 21-14 से जार्जिया मात दी. वही दूसरी और पुरूष सिंगल्स फाइनल मैच में  समीर वर्मा का सामना बी. साई प्रणीत से हुआ. इन्होंने प्रणीत को  21-19, 21-16 से परजीत किया. शुरुआत की बात करे तो इस मुकाबले में पहले गेम में प्रणीत, समीर से 19-16 के स्कोर से आगे थे लेकिन कुछ देर में समीर ने बेहतरीन शॉट्स लगाकर प्रणीत को  21-19 के स्कोर से हराकर इस गेम को अपने नाम कर लिया.

आपको बता दे की पहला सिंगल्स सैयद मोदी इंटरनेशनल ग्रांपी गोल्ड बैडमिंटन मैच का ख़िताब भारत के  नाम रहा है 

सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट: फ़ाइनल में पीवी सिंधु का दबदबा

70 बरस में नहीं हुआ जो काम उसे 7 बरस में करेंगे PM मोदी

नाबालिग पडोसी ने किया पड़ोसन का रेप

 

Related News