चोट के बाद मैदान पर लौटे साहा ने खेली शानदार शतकीय पारी

कोलकाता : एक मैच के दौरान कंधे में लगी चोट के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने वापसी के बाद अपना पहला शतक जड़ा। उनकी 62 गेंदों पर 16 चौकों और चार छक्कों से खेली गई 129 रन की शानदार शतकीय पारी की बदौलत बंगाल ने अरुणाचल प्रदेश ने 107 रन से बड़ी जीत दर्ज की। साहा का यह टी-20 में दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने 2014 में आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए बेंगलोर के खिलाफ शतक जड़ा था। 

टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय अंडर-19 टीम ने बनाएं 395 रन

बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल ने छह विकेट पर 234 रन बनाए। अरुणाचल की टीम चार विकेट पर 127 रन ही बना पाई। साहा ने पिछली चार पारियों में 11, 03, 06 और 02 रन बनाए थे। समर्थ सिंह (70) और रिंकू सिंह (56*) के शानदार अर्धशतकों के दम पर उत्तर प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में सर्विसेज को रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर एक रन से पराजित कर चौथी जीत दर्ज की। इससे टीम ग्रुप ई की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। 

कोहली ने बनाया एक ऐसा विराट रिकॉर्ड

इन खिलाड़ियों का रहा योगदान  

जानकारी के लिए बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश ने पांच विकेट पर 138 रन बनाए। एक समय यूपी ने 36 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे ऐसे में रिंकू और समर्थ ने पांचवें विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वही जवाब में सर्विसेज की टीम छह विकेट पर 137 रन ही बना पाई। विकास हथवाला ने 39 और रजत पालीवाल ने 30 रन का योगदान दिया। यूपी की ओर से अंकित चौधरी, यश दयाल, सौरभ चौधरी, अक्शदीप नाथ और शिव सिंह ने एक-एक विकेट झटका।

वेस्टइंडीज को 29 रनों से हराकर इंग्लैंड ने बनाई सीरीज में बढ़त

वेस्टइंडीज के तूफानी खिलाड़ी ने फिर बरपाया कहर, लग गई रिकार्ड्स की झड़ी

मैक्सवेल के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने जमाया सीरीज पर कब्जा

Related News