जान लें क्या हैं चमकी बुखार के संकेत, कैसे बचें...

मौसम के बदलाव के साथ ही बिमारियों का बढ़ना स्वाभाविक हैं. लेकिन इन दिनों एक बीमारी अपना कहर ढाये हुए है जिससे कई लोग चपेट में आ रहे हैं. ऐसा ही मंजर देखने को मिल रहा हैं बिहार में जहाँ पर भारी गर्मी और बरसात के बीच का यह समय हर साल चमकी बुखार की वजह से परेशानी उठाता हैं और कईयों की जान ले जाता हैं. गर्मी के कारण ये बीमारी जान लेवा भी होती जा रही है. इसके लक्षणों को सही समय पर जान लेना ही उचित होगा, जानिए इसके संकेत क्या हो सकते हैं. 

इससे बचना है तो पहले ही इन संकेतों पर ध्यान दे दें ताकि आपकी जान पर ना बन जाये. इन दिनों इसके कारण कई लोग जान गँवा रहे हैं. सही समय पर इसका पता चल जाये तो तुरंत ही करा लें इसका इलाज. जान लें इसके संकेत.

दिखाई देते है बिमारी में ये लक्षण

- मांसपेशियों में कमजोरी - बोलने और सुनने में समस्या - बेहोशी आना. -बिना किसी बात के भ्रम उत्पन्न होना. - दिमाग संतुलित न रहना. - पैरालाइज होना जाना.

बच्चों में दिखाई देते है बीमारी के ये लक्षण

- शिशुओं की खोपड़ी के नरम स्थानों (फॉन्टानेल्स) में उभार आना - उल्टी या जी मिचलाना - चिड़चिड़ापन - शरीर में अकड़न होना.

आप भी करते हैं थर्मोकोल का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान

डीहाइड्रेशन का बेहतर इलाज है नारियल पानी

इस तरह करें करेले का सेवन होंगे कई लाभ

Related News