दमिश्क : सीरिया के अजाज शहर में रविवार शाम विस्फोटक से भरी कार में हुए धमाके में चार बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई, 28 जख्मी हुए हैं। मौत का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह फिदायीन हमला था जो शहर के मध्य क्षेत्र में मस्जिद के पास इफ्तार के दौरान किया गया। अजाज शहर तुर्की समर्थित सीरियाई विद्रोहियों के कब्जे में है। पाकिस्तान में ईद के लिए घोषित हुई छुट्टियां, जानिए कितने दिन का मिला अवकाश अब तक 10 की मौत सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। रविवार को ही इजराइल की ओर से सीरिया पर किए गए रॉकेट हमले में भी 10 लोगों की मौत हो गई थी। यह जवाबी हमला था। इससे पहले सीरिया की ओर से इजराइल पर दो रॉकेट दागे गए थे। ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के मुताबिक, सीरियाई हमले में पांच नागरिक और पांच सैनिक मारे गए। शेन वार्न का दावा, कहा - भारत के पास विश्व विजेता बनने का बेहतर मौका जानकारी के अनुसार सीरिया ने इजराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स में शनिवार देर रात दो रॉकेट दागे गए थे। इनमें से एक इजराइली सीमा में गिरा। इस हमले पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, “हम हमारी सीमा पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे और किसी भी कार्रवाई का पुरजोर जवाब देंगे। BAN vs SA LIVE : सधी हुई शुरुआत के साथ बांग्लादेश ने पार किया 100 का आंकड़ा World Cup 2019 : दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला अमेरिका का वीज़ा लेना हुआ अब और भी मुश्किलें, देनी होंगी ये जानकारियां