T-20 : ट्राई सीरीज के लिए भारतीय टीम श्रीलंका रवाना

हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीकी दौरा समाप्त हुआ हैं. जहां भारत को टेस्ट सीरीज में अफ्रीका के हाथों 1-2 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, वनडे और  टी-20 सीरीज में भारत ने अफ्रीका पर शानदार सीरीज जीत दर्ज की थी. इस दौरे के बाद भारतीय टीम की घोषणा श्रीलंका में कल से शुरू होने वाली टी-20 ट्राई सीरीज के लिए की गई थी. जिसके लिए भारतीय टीम श्रीलंका के लिए रवाना हो चुकी हैं. 

ट्राई सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया हैं, तो वहीं, कई नए चेहरे को टीम में शामिल किये गए हैं. नए चेहरे में ऋषभ पंत, दीपक हुडा, वॉशिंगटन सुंदर और विजय शंकर शामिल हैं. इस दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा करेंगे. जबकि, दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन उपकप्तान होंगे. इस टी-20 ट्राई सीरीज में भारत और श्रीलंका के अलावा तीसरी टीम बांग्लादेश होगी. इस ट्राई सीरीज का आगाज कल भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच से होगा. सभी मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे खेले जाएंगे. 

इस प्रकार है  भारतीय  टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), मनीष पांडे, केएल राहुल, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, दीपक हुडा, वॉशिंगटन सुंदर, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल.

डरबन टेस्ट मैच: अफ्रीका पस्त, ऑस्ट्रेलिया मस्त

दिग्गज खिलाड़ी मोर्केल जल्द लेंगे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

एक कैच की कीमत 32 लाख रूपये

Related News