T20 वर्ल्ड कप: एडिलेड में हो रही मूसलाधार बारिश, क्या धुल जाएगा भारत-बांग्लादेश मैच ?

मेलबर्न: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को अगला मुकाबला 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. भारत यदि यहां जीत दर्ज करता है, तो उसकी सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी, ऐसे में हर कोई इस मैच की तरफ निगाहें लगाए हुए है. एडिलेड में होने वाले इस मुकाबले पर खराब मौसम का साया मंडरा रहा है, क्योंकि आज मंगलवार को यहां पर झमाझम वर्षा हो रही है, जो मुश्किल पैदा कर सकती है. 

 

भारत-बांग्लादेश के बीच मुकबला भारतीय समय के मुताबिक, बुधवार (2 नवंबर) को दोपहर 1.30 बजे शुरू होना है. अब मंगलवार को लगातार वर्षा हो रही है, ऐसे में हो सकता है कि मौसम बुधवार को साफ रहे. मगर, ऑस्ट्रेलिया में इस समय जिस तरह का माहौल है, ऐसा होना मुश्किल ही लगता है. यदि बुधवार के अनुमान को देखें तो बारिश होने के आसार लगभग 20 फीसदी हैं.

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे इस ICC टी-20 वर्ल्ड कप में कई मैच बारिश की वजह से निरस्त हुए हैं, जिसके कारण प्वाइंट टेबल पर काफी उलटफेर देखने को मिला है. ऐसे में कहीं टीम इंडिया के लिए बारिश विलन बनकर ना आए और सेमीफाइनल का राह मुश्किल न हो जाए. इसलिए भारतीय फैंस लगातार दुआएं कर रहे हैं और मौसम पर नज़र बनाए हुए हैं. 

T20 वर्ल्ड कप: क्या टीम से बाहर होंगे केएल राहुल ? कोच राहुल द्रविड़ ने दिया दो टूक जवाब

Video: 13 चौके -13 छक्के, इस अफ्रीकी बल्लेबाज़ ने T20 मैच में मचाया गदर, 57 गेंदों में ठोंके 162 रन

'भारत यहाँ वर्ल्ड कप जीतने आया है..', मैच से पहले बोले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन

 

Related News