बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ऑडियंस के बीच अपने अलग-अलग और बेहतरीन किरदारों के लिए जानी जाती हैं. अब तक की फिल्मों में वो कई तरह के किरदार जी चुकी हैं और फैंस उन्हें इसी लिए पसंद भी करते हैं. डिफरेंट कंटेंट पर आधारित फिल्मों में अभिनय करने की वजह से बी-टाउन में भी अब वह एक बहु चर्चित अभिनेत्री हैं. ऐसे ही वो अपनी अगली आने वाली फिल्म 'सांड की आंख' के लिए चर्चा में हैं. फिल्म में तापसी 65 वर्षीय महिला का किरदार निभा रही हैं. जो एक यंग एक्ट्रेस के लिए बड़ी बात है. इसी एक साथ तापसी ने फिल्म के बारे में कुछ जानकारी भी दी है. दरअसल, इस फिल्म को लेकर तापसी ने एक न्यूज पोर्टल को बताया कि यह फिल्म ऑडियंस के लिए एक बेहतर अनुभव साबित होगी. तापसी का कहना है, फिल्म के डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी एक शानदार निर्देशक हैं, और वह नहीं चाहते कि लोग यह सोचें कि फिल्म की नायिका नायक 65 साल की है तो उनके पास बताने के लिए एक दुखद कहानी ही होगी. आप वास्तव में महसूस करेंगे कि यह कितना कठिन है और फिल्म की शूटिंग कैसे हुई होगी'. इसके अलावा उन्होंने कहा, इस फिल्म को भी व्यावसायिक रूप से आकर्षक तरीके से बनाया गया है. तापसी ने एक एक्टर के रूप में फिल्म को लेकर होने वाली टेंशन पर बोलते हुए कहा, 'हम में से ज्यादातर लोगों को रिलीज के दबाव के कारण चिंता होती है, एक निश्चित तरीके से देखने के लिए, हर समय से सही रहने के लिए, इस तरह की चिंता की समस्या मौजूद रहती है. मैं इससे गुजर चुकी हूं और हम इसके बारे में कुछ कर भी नहीं सकते'. इस फिल्म की बात करें तो 'सांड की आंख' शार्प शूटर्स महिलाओं पर बनी पहली फिल्म है जिसमें तापसी के साथ भूमि पेडनेकर भी दमदार किरदार में नजर आएंगी. यह फिल्म आगामी 25 अक्टूबर को रिलीज होगी. हवाहवाई के वैक्स स्टैच्यू पर भड़कें फैंस, कहा-इसे बदलो, ये हमारी श्री देवी नहीं Trailer : दमदार है P Se Pyaar F Se Farraar का ट्रेलर Chhichhore : सुशांत और वरुण ने शेयर किये अपनी कॉलेज लाइफ के बेहतरीन किस्से, किये ऐसे काम