हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने 2700 एपिसोड पूरे कर लिए हैं और इस शो के नाम कई उपलब्धियां दर्ज है यह आज भी सभी का फेवरेट शो है. ऐसे में यह धारावाहिक सबसे लंबे समय से प्रसारित होने को लेकर अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा चुका है और अब खबर है कि सबसे ज्यादा समय से प्रसारित होने एवं कुछ अन्य रिकॉर्ड के लिए गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज कराने जा रहा है. जी हाँ, ऐसे में इस शो में अब दिशा वकानी यानी दयाबेन नजर नहीं आती हैं और मिली जानकारी के मुताबिक़ दिशा को एक नोटिस भेजा गया था. अब हाल ही में इस शो के निर्माता असित मोदी ने बताया है कि उन्होंने दिशा को कोई नोटिस नहीं भेजा था. जी हाँ, उन्होंने कहा- ‘इसके जल्द ही शुभ समाचार मिलेंगे. इसे लिम्बा बुक ऑफ रिकॉर्ड तो मिला ही हुआ है. इसकी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि यह भारतीय टेलीविजन का लंबे समय से चलने वाला यह एक ऐसा शो है, जिसमें हमने अभी तक लीप नहीं लिया है.’ इसी के साथ दिशा वकानी को भेजे गए नोटिस और उनकी वापसी के बारे में उन्होंने कहा- ‘अभी भी बात चल रही है. दिशा आएंगी तो मोस्ट वेलकम है. बाकी तो शो मस्ट गो ऑन. मैं अपने कलाकारों को बहुत प्यार करता हूं, क्योंकि हमारे सारे आर्टिस्ट फैमिली की तरह हैं. हमारे बाघाभाई कहते हैं न जैसे जिसकी सोच. मैं मेरे दर्शकों को साथ हूं. जैसे दर्शक चाहेंगे, वैसा करूंगा. दर्शक चाहते हैं कि वे वापस आएं, लेकिन अभी उनकी मर्जी है. उनके लिए पारिवारिक ज्यादा महत्व है तो देखते हैं कि आगे क्या होता है. मैंने नोटिस दिया ही नहीं है. नोटिस जैसी कोई बात ही नहीं है. नोटिस क्या देंगे! जो न्यूज आई है, वह गलत न्यूज है.’' नागिन 3: हुकुम के अंश की वजह से हो जाएगी बेला की मौत आईपीएल के कारण 'नच बलिए 9' की लॉन्च तारीख में हुआ बड़ा बदलाव! पत्नी की तस्वीर शेयर कर इस एक्टर ने पूछा- 'कपड़े उतारने हैं या...'