छोटे परदे पर पिछले 8 सालो से प्रसारित हो रहा दर्शको का चहेता शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लिए शायद अब मुसीबत की घडी आ गयी है. दरअसल एक सिख समुदाय ने शो पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस शो में गुरु गोविंद सिंह जी के जीवित स्वरुप को दिखाया गया है जो कि उनके धर्म के बिल्कुल खिलाफ है. इस वजह से शो विवादों के घेरे में पड़ गया था. दरअसल शो में प्रसारित हुए फैंसी ड्रेस कार्यक्रम में रोशन सिंह सोढ़ी ने खालसा का किरदार निभाया था जिसके बाद से ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी इस शो पर बैन लगाने की मांग की है. अब इस मामले में शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने कहा कि, 'हमने रोशन सिंह सोढ़ी को गुरु गोविन्द सिंह जी के खालसा के रूप में दिखाया था. इसका सबूत उनके द्वारा बोले गए संवाद और उनका प्रदर्शन है. हम हमेशा सभी धर्मों का बराबर सम्मान करते हैं. हम किसी भी धर्म का न तो अपमान कर सकते हैं, न ही किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं.' असित कुमार मोदी ने यह भी कहा कि, 'हमारे शो में अलग-अलग धर्मों और संस्कृतियों के लोग साथ रहते हैं. सभी मिल-जुलकर हर त्योहार को मनाते हैं. हम इस बात का सम्मान करते हैं कि कोई भी व्यक्ति किसी भी सिख गुरु का रूप नहीं ले सकता. हमारे शो में भी हमने गुरु गोविन्द सिंह जी का स्वरूप नहीं लिया है. रोशन सिंह सोढ़ी को हमने खालसा के रूप में दिखाया था. हम अपने दर्शकों से निवेदन करते हैं कि वे प्रसारित हुए प्रकरण को गलत प्रसंग में न देखें.' आपको बता दे कि 8 सितंबर को प्रसारित हुए टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 2287 एपिसोड को लेकर यह विवाद शुरू हो गया है. बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर सुरक्षित विश्व निर्माण के लिए साथ आने की ज़रूरत है - प्रियंका चोपड़ा oppsss... तो क्या अब कपिल टीवी पर अगले साल ही वापसी करेंगे? ओह... कपिल शर्मा फैंस के लिए एक Good News तो एक Bad News मौनी से अलग होकर इस रूप में नजर आए टीवी के महादेव