हिंदी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री तब्बू एक ऐसी अभिनेत्री है जिन्होंने अपने करियर में लगभग अपनी उम्र के सभी कलाकारों के साथ काम किया. तब्बू गोविंदा से लेकर अमिताभ बच्चन तक सभी हीरो के साथ काम कर चुकी है. लेकिन आज तक उनका किसी से रिश्ता नहीं बन पाया. जिसके चलते सब हैरान है कि, तब्बू अभी तक सिंगल क्यों है और इस बात को लेकर वह काफी परेशान भी रहती है कि, लोग उनसे इस तरह के सवाल क्यों करते है. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में तब्बू ने अपने बयान में कहा कि, "आप कहां गायब थी? आप कम फिल्में क्यों करती हैं? आप कम दिखाई क्यों देती हैं? आप सिंगल क्यों हैं? जैसे सवाल मुझसे बहुत पूछे जाते हैं और इन सवालों से मुझे बड़ी कोफ्त होती है, ऐसे सवालों से मैं बेहद चिढ़ जाती हूं. अब जाकर इन दिनों सिंगल वाला सवाल थोड़ा कम पूछा जाता है, अब ऐसा लगता है लोगों ने मुझे सिंगल स्वीकार कर लिया है या फिर वह वही सवाल बार-बार पूछ कर खुद थक गए हैं." हालांकि, बीते एक इंटरव्यू में तब्बू ने खुलासा किया था "मेरा कजिन समीर आर्या और अजय देवगन एक दूसरे के पड़ोस में रहा करते थे. ये दोनों ही मुझ पर काफी नजर रखते थे और मेरा पीछा करते रहते थे. अगर कोई भी लड़का मेरे करीब आता दिखता तो ये दोनों मिलकर उसकी खूब पिटाई कर देते थे. इसी कारण मैं आज तक सिंगल हूं और इसकी वजह अजय देवगन ही हैं." गौरतलब है कि, तब्बू अपने करियर में वही फिल्म करती है जिसमे वह कहानी या किरदार उनकी कसौटी पर खरा उतरता है. फिल्म 'दृश्यम' के बारे में बात करते हुए तब्बू ने कहा कि, "इस समय मुझे फिल्म 'दृश्यम' जैसा कोई किरदार मिलना बहुत बड़ी बात है." ये भी पढ़े बर्थडे- जानिए, रिया सेन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें ऐश्वर्या के बिगड़ते जा रहे हैं अपनी फैमिली से टर्म्स करीना के फोटोशूट में सामने आया समर सीज़न लुक 'पैडमैन’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए परिवार संग पहुंचे अक्षय बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर