'पंजाब पुलिस ने मेरे साथ आतंकियों जैसा सुलूक किया ..', तजिंदर बग्गा ने सुनाया गिरफ़्तारी का पूरा किस्सा

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा इकाई के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने शनिवार को दावा किया कि पंजाब पुलिस ने बड़ी तादाद में उनके घर में घुसकर उन्हें इस प्रकार अरेस्ट किया था 'जैसा कि वे किसी आतंकवादी के साथ करते हैं।' बग्गा ने आज सुबह इस पर बात करते हुए सिलसिलेवार ढंग से अपनी गिरफ्तारी का पूरा घटनाक्रम सुनाया।

बग्गा ने कहा कि मुझे कोई वारंट नहीं दिखाया गया। जब करीब आठ लोगों ने मुझे उठाया, तो मैंने उनसे कहा कि मुझे मेरी पगड़ी तो बांध लेने दो। उन्होंने मुझे पगड़ी और चप्पल पहनने का भी मौका नहीं दिया। मुझे उठाकर गाड़ी में डाल दिया। पंजाब पुलिस ने मुझे किडनैप कर लिया था। स्थानीय पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई। करीब 50 पुलिसकर्मी आए, जैसे वे किसी आतंकी के साथ करते हैं। बग्गा ने कहा कि पुलिस की करीब 10 गाड़ियां उन्हें गिरफ्तार करने आई थीं, जो CCTV फुटेज में देखी जा सकती हैं। यह एक संदेश देने की कोशिश है कि जो भी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बोलेगा वह सबसे बड़ा आतंकी होगा और उसे बख्शा नहीं जाएगा।

बता दें कि इससे पहले अप्रैल में, तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दावा किया था कि पंजाब पुलिस के अधिकारी दिल्ली पुलिस को सूचित किए बिना उन्हें अरेस्ट करने के लिए उनके घर पहुंचे थे, मगर उस समय वह लखनऊ में थे।

'फांसीवाद और हिंदुत्व में समानता बताएं..', प्रश्न बनाने वाले को शारदा यूनिवर्सिटी ने किया निलंबित, माफ़ी भी मांगी

'इस्लामिक आतंकवाद का ब्रीडिंग सेंटर बन चुका है केरल, संरक्षण दे रही वामपंथी सरकार..', CPM पर नड्डा का बड़ा हमला

सपा विधायक अतुल प्रधान की विधायकी पर मंडराया ख़तरा, हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस

 

 

 

Related News