युवाओं के लिए अपना करियर अहम होता है। माता-पिता को अक्सर उनके बच्चों के करियर को लेकर चिंता रहती है।ऐसे में अपने करियर को फिर से ऊंचाई देने के लिए क्या उपाय किए जाएं यह सभी युवाओं की चिंता का विषय है। करियर में अड़चन के लिए घर का वास्तु दोष भी जिम्मेदार होता है। आइए जानते हैं कौन से वास्तु दोष होने की वजह से आपका करियर बिगड़ सकता है। इन बातों का रखे ध्यान:- * घर में एक क्रिस्टल बॉल रखने से करियर को रफ़्तार प्राप्त होती है। * घर की उत्तर दिशा को साफ-स्वच्छ रखना चाहिए। इस दिशा में कोई भी टूटा फर्नीचर, टूटा कांच आदि नहीं लगाना चाहिए। इस दिशा में बाथरूम, किचन आदि भी नहीं होना चाहिए। इससे करियर में बाधा आती हैं। * घर में दक्षिण की तरफ ज्यादा खिड़कियां नहीं होना चाहिए। अगर अधिक खिड़कियां हैं तो इसका प्रभाव करियर पर भी पड़ सकता है। * घर में दीवार घड़ी लगा रहे हैं तो ध्यान रहे यह हमेशा उत्तर अथवा पूर्वी दीवार पर ही होना चाहिए। स्टडी रूम में भी घड़ी इन्हीं दो दिशाओं में लगाना चाहिए। दक्षिणी दीवार पर लगी घड़ी बड़े वास्तुदोष का निर्माण करती है इससे करियर बिगड़ सकता है। * करियर अच्छा हो इसलिए जिस कमरे में रहकर बच्चे पढ़ाई करते हों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हों उस कमरे का वास्तु उचित होना चाहिए। पढ़ाई के कमरे की दीवारों पर हरा कलर करना चाहिए। इससे दिमाग उर्वर रहता है तथा वहां पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है। सरकारी कंपनी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द कर लें आवेदन NHM KERALA में इस पद पर आप भी पा सकती है सरकारी नौकरी TELANGANA PSC में 1000 से अधिक पदों पर निकाली गई भर्तियां