बारिश के मौसम में इन तरीकों से करें अपने पैरों की देखभाल

हमारे पैरों को रोजाना धूल मिट्टी और गंदगी का सामना करना पड़ता है. खासकर बारिश के मौसम में पैरों  पर लगातार बारिश का पानी लगने के कारण पैरों की त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. बारिश का पानी पैरों की त्वचा को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाता है. कई लोगों को बारिश के पानी के कारण पैरों की उंगलियों में इन्फेक्शन भी हो जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप बारिश के मौसम में भी अपने पैरों की खूबसूरती को बरकरार रख सकते हैं. 

1- रोजाना सुबह नहाते समय अपने पैरों की सफाई पर विशेष ध्यान दें. पैरों को धोने के बाद उन्हें अच्छी तरह से सुखा कर टेलकम पाउडर लगाएं. अगर आप बंद जूते पहनते हैं तो जूते के अंदर टेलकम पाउडर का छिड़काव करें. 

2- एक बाल्टी में गर्म पानी ले ले. अब इसमें आधा कप समुद्री नमक, थोड़ा सा नींबू या संतरे का तेल डालकर मिलाएं. अब इस पानी में अपने पैरों को डूबा कर 10 मिनट तक बैठे. बाद में अपने पैरों को साफ पानी से धो लें. 

3- 3 चम्मच गुलाबजल में दो चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर अपने पैरों पर लगाएं. आधे घंटे बाद अपने पैरों को साफ पानी से धो लें. ऐसा करने से आपके पैरों की त्वचा कोमल और मुलायम हो जाएगी.

 

पिंपल्स की वजह से बदसूरत लगने लगा है चेहरा….. तो अपनाएं ये टिप्स

चेहरे की देखभाल के लिए इस्तेमाल करें ये प्रोडक्ट

जानिए क्या है चारकोल के ब्यूटी फायदे

Related News