बच्चों में एक खास तरह की खुश्बू आती है जो बहुत अच्छी लगती है. इस कारण कई महिलाओं के मन में ये ख्याल आता है कि हर दिन नहलाने से उनकी ये महक चली जाएगी किन्तु ऐसा नहीं है. डॉक्टर्स कहते है कि जब तक बच्चा अन्न न खाए या बाहर खेलने या जमीन पर न जाए तब तक उसे हर रोज नहलाना जरूरी नहीं. बच्चों को गंदगी से मुक्त करने के लिए नहलाना जरूरी है, ताकि उन्हें कोई इंफेक्शन न हो. यदि बच्चा नहलाते हुए समय रोता है तो उसे सिर्फ वाइप कर सकते है. उसके मुंह और कूल्हे वाले हिस्से को अच्छे से साफ करें. छोटे बच्चे की स्किन संवेदनशील होती है. इसलिए उन्हें हर रोज न नहलाए बल्कि स्पंज बाथ या वाइप्स से सफाई कर दे. नहलाना है तो गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. बच्चे को नहलाते समय इस बात का ध्यान रखे कि उसके कान में पानी न जाए. बच्चे को नहलाने के लिए माइल्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें. नहलाने के बाद उसे तौलिए में लपेट लें. ये भी पढ़े ब्लड शुगर को लेकर कुछ फेक्ट इस तरीके से भी घट जाता है वजन योगा करना बन जाता है दर्द का कारण