मुगलों का बनवाया हुआ ताज नहीं गौशाला दिखाओ : हार्दिक पटेल

इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अभी 6 दिन के भारत दौरे पर है. दौरे के तीसरे दिन गुरुवार को नेतन्याहू ने 26/11 में मारे गए लोगो को श्रंद्धाजलि दी, दूसरे दिन नेतन्याहू पीएम मोदी के साथ गुजरात के साबरमती आश्रम गए थे जहाँ पर उन्हें, मोदी ने चरखा चलाना सिखाया. दौरे के पहले दिन नेतन्याहू अपनी पत्नी के साथ ताजमहल देखने गए थे. इसी के चलते पाटीदार अमानत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते  हुए ट्वीट किया.

हार्दिक पटेल ने ट्वीट करके कहा "अपने कल को छुपा कर तुम आज दिखाते हो, जमाने को क्यूं नही अपना राज दिखाते हो, जो भी आए उसे अपने गौशाले में ले जाओ क्यों मुगलों का बनवाया हुआ ताज दिखाते हो !!!

आपको बताते हार्दिक का ये ट्वीट मोदी के साथ-साथ, यूपी के मुख्यमंत्री योगी के लिए भी था, कुछ महीनों पहले योगी तथा योगी के एक विधायक ने ताजमहल पे आपत्तिजनक बयान दिया था, यही नहीं इसके बाद भाजपा की तरफ से लगातार ऐसे बयानों की बरसात हो गई थी, जिसके चलते हार्दिक ने इस ट्वीट के माध्यम से मोदी के साथ-साथ,उन नेताओं पर भी व्यंग किया है.

जेडीयू ने कांग्रेस पर कसा तंज

मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में चुनावी तारीखों का ऐलान

ज़ैनब दुष्कर्म: मासूम ज़ैनब हत्याकांड में संदिग्ध गिरफ्तार

 

Related News