बढ़ती उम्र या अधिक जागने के कारण आंखों के आसपास की स्किन लटक जाती है, इसे दूर करने के लिए घर में ही कोई उपाय अपना सकते है. इसे सही करने के लिए आंखों के नीचे या आसपास कभी भी कोई फेस पैक न लगाएं क्योकि जब पैक सूखता है तब स्किन में खिंचाव होता है जिससे झुर्रिया हो जाती है. ग्लिसरीन और दो बून्द अंडे के सफेद भाग को कैस्टर आयल के साथ मिक्स कर आईलेश लगाए. यह आईलैश को बढ़ाने में मदद करता है. ड्रूपी आंखों से छुटकारा पाने के लिए 2 चम्मच चाय की पत्ती को थोड़े से पानी में 2 मिनिट के लिए उबाल ले. इसे छान ले. इस पानी को दो भागो में बाट ले. एक हिस्से को फ्रीजर में रख कर ठंडा करे और दूसरे को हल्का गर्म ही रहने दे. इस गर्म पानी के अंदर रुई को डुबो कर 2 मिनट के लिए आंखों के नीचे रखे. फिर 2 मिनट बाद ठंडे पानी में रुई डुबो कर सेक करे. 5 बार ठंडा गर्म का सेक करे, इसे सप्ताह में 2 बार से अधिक न करे. ड्रूपी आंखों से आपको कई हद तक छुटकारा मिलेगा. ये भी पढ़े अब घर बैठे बना सकते है डिओड्रेंट, जानिए कैसे? होंठो का कालापन दूर करते है केसर और दूध अखरोट के छिलको से करे अपने बालो को कलर