काबुल : भारत में आतंकी हमले और पाकिस्तान की सेना के द्वारा सीज़फायर का उल्लंघन किए जाने के बीच यह जानकारी सामने आई है कि अफगानिस्तान में धमाका हुआ है। प्रारंभिक तौर पर काबुल में हुए इस धमाके को तालिबान द्वारा किए जाने वाले हमले के तौर पर देखा गया है। इस धमाके के चलते बड़े पैमाने पर लोग घायल हुए हैं। तो दूसरी ओर 2 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल यह विस्फोट सेना के वाहन में हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार आतंकी हर ओर से काबुल में दाखिल हो गए और सेना के वाहन को निशाना बनाते हुए उसमें धमाका कर दिया। आतंकी शहर में गोलीबारी कर कोहराम मचाने में लगे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि केजुलिटी का आंकड़ा बढ़ सकता है। आतंकी एके 47 रायफल, मशीनगन और राॅकेट लाॅन्चर लेकर हमला कर रहे थे। गौरतलब है कि इसके पहले भी अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकी हमले कर चुके हैं। एक हमले में ट्रक में विस्फोट कर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर को निशाना बना दिया गया था।