तालिबान ने किया अफगानिस्तान के एक और जिले पर कब्जा

अफगानिस्तान में तालिबान का दबदबा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. तालिबान अफगानिस्तान के कई इलाकों पर कब्ज़ा जमा चूका है और ये सिलसिला अभी भी जारी है. अफगानिस्तान के एक अधिकारी का कहना है कि तालिबान ने उत्तरी प्रांत बदख्शां के एक और जिले पर कब्जा जमा लिया है.

इस विषय पर अधिक जानकारी देते हुए प्रांतीय परिषद के एक सदस्य अब्दुल्ला नाजी नजारी ने बताया कि, 'आतंकियों ने सामरिक रूप से महत्वपूर्ण कोहिस्तान जिले में अचानक धावा बोल दिया जो प्रांतीय राजधानी फैजाबाद की ओर जाने वाले रास्ते पर पड़ता है.' हालांकि नाजी के मुताबिक़ इस हमले में किसी की मौत नहीं हुई.

उन्होंने बताया कि बदख्शान प्रांत ऐसा तीसरा जिला है जिसपर अफगानिस्तान ने अपना कब्ज़ा जमा लिया है. उन्होंने बताया कि इस सूबे में करीब 24 जिले हैं. जिनमे से तीन जिलों पर तालिबान ने अपना कब्ज़ा जमा लिया है. इस मामले पर उत्तरी बाल्ख प्रांत में सेना के प्रवक्ता अनीफ रेजाई ने बताया कि, 'फैजाबाद में सैन्य बल पहुंच गए हैं लेकिन क्षेत्र में खराब मौसम की वजह से उन्हें तालिबान के खिलाफ कदम उठाने के आदेश अभी नहीं मिले हैं.'

 

जापान यात्रा पर जाएंगे चीनी प्रधानमंत्री, इन मुद्दों पर होगी बात

इस साल नहीं दिया जायेगा साहित्य का नोबेल पुरस्कार, कारण ..

वियाग्रा के तौर पर उपयोग किया जाता है ये कीड़ा, कीमत है 30 लाख रूपए किलो

 

Related News