काबुल: अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तालिबान सरकार और पाकिस्तान के बीच टकराव बढ़ गया है। अब सोशल मीडिया पर अफगान जनरल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि, पाकिस्तान में महंगाई और शाहबाज शरीफ सरकार ने जनता की बखिया उधेड़कर रख दी है। साथ ही अफगान जनरल ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी पर जमकर निशाना साधा है। वीडियो में तालिबान जनरल मोबीन खान ने शाहबाज शरीफ को हिदायत देते हुए कहा है कि, अपने मुल्क पर ध्यान दो। वीडियो में उन्होंने कहा कि, ‘ओ बाबा जी… अपने मुल्क और उसकी हालातों को संभालो। IMF के कर्ज और गुलामी से खुद छुड़ा लो। तुम हमारी क्या मदद कर सकते हो? यहां 10 किलो घी 500 रुपए में और वहां (पाकिस्तान) में 2000 रुपए में मिल रहा है। आवाम की खाल उतार दी तुमने। जनता का पैसा लूटकर लंदन और यूरोप में संपत्ति बना ली है। लोगों का पैसा चुराया है। तुम आकर मेरे मुल्क (अफगानिस्तान) में वकालत करते हो।’ मोबीन खान के वीडियो को SAMRI या साउथ एशिया मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट की तरफ से ट्विटर पर शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा गया है कि, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी एक इंटरसेक्स व्यक्ति हैं और वह अफगानिस्तान के लिए बोलने की जगह अपनी मां (बेनज़ीर भुट्टो) के कातिलों को ढूंढें। मोबिन खान ने कहा कि, ‘बिलावल भुट्टो जरदारी कह रहा है कि मैं अफगानिस्तान की वकालत करता हूं। अफगानिस्तान के लोग अनाथ हैं। पहले आप अपने मां-बाप के हत्यारों को ढूंढो। किसने मरवाया है और किस वजह से क़त्ल किया है? अपनी जिंदगी पर फोकस करो। अपने मुल्क की समस्याओं पर फोकस करो।’ बता दें कि, जनरल मोबीन तालिबान के कमांडर है और सोशल मीडिया टीम के ग्रुप के चीफ है। मोबिन को तालिबान शासन के आंतरिक मंत्री के छोटे भाई और हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख अनस हक्कानी का ख़ास माना जाता है। इससे पहले तालिबान ने 1971 के युद्ध में भारत के सामने पाकिस्तानी सेना के सरेंडर करने की एक तस्वीर साझा की थी और पकिस्तान का जमकर मजाक उड़ाया था। इस युद्ध के कारण बांग्लादेश अस्तित्व में आया था। बिलावल भुट्टो ने फिर अलापा कश्मीर राग, भारत के खिलाफ उगला जहर जानिए कैसे हुई थी विश्व युद्ध अनाथ दिवस की शुरुआत कपड़ो के कारण बीच सड़क पर लड़की के साथ लोगों ने की हैवानियत, वीडियो देख भड़के लोग