काबुल: 15 अगस्त को अफगानिस्तान में तालिबान ने काबुल पर कब्‍जा करने के लगभग 21 दिनों के पश्चात् मंगलवार शाम को अंतरिम सरकार के गठन का ऐलान कर दिया। इसमें समूह के पुराने चेहरों को स्थान दिया गया है। नई सरकार में 33 मंत्रियों को सम्मिलित किया गया है। मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को अफगानिस्तान का पीएम बनाया गया है। मुल्ला बरादर तथा मौलवी हन्‍नाफी को उप प्रधानमंत्री बनाया गया है। तालिबान के प्रमुख शेख हिब्दुल्लाह अखुंदजादा सर्वोच्च नेता होंगे। तालिबान के मंत्रीमंडल में ऐसे व्यक्तियों को भी स्थान दिया गया है, जो अमेरिका का अति वांछित आतंकी है। वही सरकार में अमेरिका नीत गठबंधन तथा अफगान सरकार के मददगारों के विरुद्ध 20 वर्ष तक चली जंग में दबदबा रखने वाली तालिबान की शीर्ष हस्तियों को सम्मिलित किया गया है। इस सरकार में गैर-तालिबानियों को स्थान दिए जाने की कोई खबर नहीं प्राप्त हुई है। बता दें कि तालिबान के बीते शासन के आखिरी सालों में मुल्ला हसन अखुंद ने अंतरिम पीएम के रूप में काबुल में तालिबान की सरकार का नेतृत्व किया था। मुल्ला बरादर तथा मौलवी हन्‍नाफी को अखुंद के उप प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही बरादर ने अमेरिका के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये थे, जिसके तहत अमेरिका पूर्ण रूप से अफगानिस्तान से बाहर निकल गया था। वहीं हक्कानी नेटवर्क के सिराज हक्कानी को भी गृह मंत्रालय दिया गया है। सिराज हक्कानी अमेरिका का अति वांछित आतंकी है। इसके अतिरिक्त मुल्ला याकूब को रक्षा मंत्री बनाया गया है। खैरउल्लाह खैरख्वा को सूचना मंत्री का पद दिया गया है। अब्दुल हकीम को न्याय मंत्रालय का कार्य सौंपा गया। शेर अब्बास स्टानिकजई को डिप्टी विदेश मंत्री बनाया गया है। वहीं जबीहुल्लाह मुजाहिद को सूचना मंत्रालय में डिप्टी मंत्री का कार्यभार सौंपा गया है। तालिबान के मंत्रिमंडल पर नजर:- -प्रधानमंत्री : मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद -पहला उप-प्रधानमंत्री : मुल्ला बरादर -दूसरा उप-प्रधानमंत्री : अब्दुल सलाम हनाफी -कार्यवाहक गृहमंत्री : सिराजुद्दीन हक्कानी -कार्यवाहक रक्षा मंत्री : मुल्ला याकूब -कार्यवाहक वित्त मंत्री : मुल्ला हिदायतुल्ला बदरी -कार्यवाहक विदेश मंत्री : मावलावी आमिर खान मुतक्की -कार्यवाहक शिक्षा मंत्री : मावलावी नूरुल्ला मुनीर -कार्यवाहक न्याय मंत्री : अब्दुल हकीम शरीय -कार्यवाहक उच्च शिक्षा मंत्री : अब्दुल बाकी हक्कानी -कार्यवाहक ग्रामीण पुनरुद्धार एवं विकास मंत्री : मुल्ला मोहम्मद यूनुस अखुंदजादा -शरणार्थी मामलों के कार्यवाहक मंत्री : खलीलउर्हमान हक्कानी -कार्यवाहक लोक कल्याण मंत्री : मुल्ला अब्दुल मनन ओमारी -कार्यवाहक दूरसंचार मंत्री : नजीबुल्ला हक्कानी -कार्यवाहक पेट्रोलियम एवं खनन मंत्री : मुल्ला मोहम्मद एसा अखुंद -कार्यवाहक जल एवं ऊर्जा मंत्री : मुल्ला अब्दुल लतीफ मंसूर -कार्यवाहक नागरिक उड्डयन एवं परिवहन मंत्री : हमीदुल्लाह अखुंदजादा -कार्यवाहक सूचना एवं संस्कृति मंत्री : मुल्ला खैरुल्लाह खैरख्वाह -कार्यवाहक उद्योग मंत्री : कारी दिन हनीफ -कार्यवाहक हज मंत्री : मावलावी नूर मोहम्मद साकिब -सीमा एवं आदिवासी मामलों के कार्यवाहक मंत्री : नूरउल्लाह नूरी -उप विदेश मंत्री : शेर मोहम्मद स्टेनेकजई -उप रक्षा मंत्री : मुल्ला मोहम्मद फाजिल -उप गृहमंत्री : मावलावी नूर जलाल -उप सूचना एवं संस्कृति मंत्री : जबीउल्लाह मुजाहिद -चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ : कारी फसीहुद्दीन -सेना प्रमुख : मुल्ला फजल अखुंद -खुफिया विभाग के कार्यवाहक निदेशक : अब्दुल हक वासिक -खुफिया विभाग का उपप्रमुख : मुल्ला तजमीर जावद -खुफिया विभाग का प्रशासनिक उपप्रमुख : मुल्ला रहमतुल्ला नजीब -केंद्रीय बैंक के कार्यवाहक निदेशक : हाजी मोहम्मद इदरिस -राष्ट्रपति के प्रशासनिक कार्यालय के कार्यवाहक निदेशक : अहमद जान अहमदी -दावत-उ-इरशाद के कार्यवाहक मंत्री : शेख मोहम्मद खालिद -आंतरिक मादक पदार्थ निरोध मामलों का उपमंत्री : मुल्ला अब्दुलहक अखुंद सरकार बनने से पहले ही बढ़ी तालिबान की मुश्किलें, अफगानिस्तान में छिड़ सकता है 'गृह युद्ध' राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा उद्घाटन अफ्रीका-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग अफ़ग़ानी मुस्लिमों को शरण देने से पाकिस्तान का इंकार, मंत्री शेख रशीद का बेरुखा बयान