कोलकाता: पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस पंचायत चुनाव के मतदान के दिन राजभवन में नहीं, बल्कि ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। चुनावी हिंसा के बीच राज्यपाल विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं। राजभवन की तरफ से कल शनिवार (7 जुलाई) को कहा गया था कि गवर्नर वोटिंग की सुबह ग्राउंड जीरो पर पहुंचेंगे। वह कई जिलों का दौरा कर स्थिति का मुआयना करेंगे। शनिवार को मतदान शुरू होने के तुरंत बाद राज्यपाल राजभवन से रवाना हो गए। सुबह बैरकपुर पहुंचते ही ग्रामीणों ने गवर्नर के काफिले को घेर लिया। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कार का गेट खोला और सभी लोगों से उनकी शिकायतें सुनीं। ग्रामीणों ने उनसे कहा कि चुनाव के नाम पर मज़ाक चल रहा है। उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर 2 ब्लॉक के बासुदेबपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में कल्याणी एक्सप्रेसवे पर गवर्नर के काफिले को देखने के लिए ग्रामीण दौड़ पड़े। उन्होंने राज्यपाल से कहा कि,। 'आप अपनी आंखों से देख लें कि यह वोटिंग के नाम पर एक तमाशा है।' उल्लेखनीय है कि, बंगाल के सीताई में एक मतदान केंद्र में तोड़फोड़ मचाई गई है। वहां मतपत्रों में आग लगा दी गई है। घटना के बाद मौके पर जमकर बवाल हो गया है। बता दें कि, बैलेट बॉक्स की लूट और आगज़नी की घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब पूरा विपक्ष EVM की जगह बैलेट बॉक्स से चुनाव कराए जाने की मांग करता रहा है, इसके लिए विपक्षी दल सुप्रीम कोर्ट तक जा चुके हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि, क्या बैलेट बॉक्स से चुनाव कराने की मांग इसलिए हो रही थी, ताकि उसकी लूट मचाई जा सके ? और क्या सत्ताधारी दल के संरक्षण के बगैर मत पत्रों की लूट हो सकती थी ? बता दें कि, शुक्रवार (7 जुलाई) की रात राजभवन ने जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर जानकारी दी थी कि गवर्नर मतदान के दौरान इलाकों का दौरा करेंगे। राजभवन के पत्र में बताया गया है कि राज्यपाल वोटिंग वाले दिन सुबह लगभग साढ़े छह बजे राजभवन से सड़क मार्ग से उत्तर 24 परगना के बासुदेबपुर, बैरकपुर स्थित एक बूथ के लिए रवाना होंगे। उसी के मुताबिक राज्यपाल बैरकपुर पहुंचे थे। वहीं, सत्ताधारी TMC के नेताओं ने सीधे तौर पर गवर्नर बोस पर ‘भाजपा कैडर की तरह व्यवहार करने’ का इल्जाम लगाया है। शुक्रवार को मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा करने के बाद गवर्नर ने कहा कि, 'मैं कोई प्रचार पाने के लिए जगह-जगह नहीं जा रहा हूं। मैं लोकतंत्र के लिए कार्य करूंगा, जब कोई प्रोपेगेंडा कहता है, तो कहता रहे।' बैंगलोर एकता बैठक के लिए AAP को मिला कांग्रेस का निमंत्रण, लेकिन क्या 'अध्यादेश' पर बन पाएगी बात ? खालिस्तानियों के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में डाले 21 के नाम आज तेलंगाना को 6100 करोड़ की सौगात, राजस्थान में भी करेंगे विकास परियोजनाओं की शुरुआत