चेन्नई : बारिश और बाढ़ की आपदा झेल रहे तमिलनाडु के चार बाढ़ प्रभावित जिलों में लगभग 1.64 लाख लोगों ने 460 राहत शिविरों में शरण ले ली है। राज्य की मुख्यमंत्री जयललिता ने गुरुवार को यह कहा। चेन्नई के अलावा कड्डलोर, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम में स्थापित शिविरों में लोग शरण लेने पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई मुआयना करने के बाद एक बयान में कहा कि चेन्नई जिले में सर्वाधिक लोग (62,267) लोग शिविरों में रह रहे हैं। इसके बाद दूसरे नम्बर पर कांचीपुरम(57,516), फिर तिरुवल्लूर(38,495) और उसके बाद कड्डलोर (6,358) का नाम है। लोगों को 3,29,919 खाद्य पैकेट वितरित किए गए हैं। जयललिता ने कहा कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में अपार्टमेंट्स में रह रहे लोगों को हेलीकॉप्टरों और नावों के जरिए पीने के पानी की बोतलें और खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। जयललिता ने कहा कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों से पानी उतरते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।