तमिलनाडु 12वीं कक्षा में लड़कियों ने फिर मारी बाजी

नई दिल्ली -जैसा की आप जानते ही होंगे की हाल ही में तमिलनाडु बोर्ड ऑफ स्कूल एग्‍जामिनेशन (Tmil Nadu directorate of government examinations higher secondary education) की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है.जिसके अनुसार बताया जा रहा है.की एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है.12वीं कक्षा की इस परीक्षा के नतीजे कल 12 मई को घोषित किए गए. परीक्षा में 92.1 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.

बताया जा रहा है की इस वर्ष मार्च में हुई परीक्षा में कुल 8,93,262 छात्र बैठे थे. मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की राज्य सरकार ने इस वर्ष के बाद से रैकिंग प्रणाली हटाने का निर्णय लिया हैं.

जिला स्तर के साथ-साथ राज्य स्तर पर भी शीर्ष तीन स्थान हासिल करने वाले छात्रों के नाम घोषित नहीं किए. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पहले से ही यह व्यवस्था कर रखी है.

परिणाम प्राप्त होने के बाद देखने को मिला की इस वर्ष भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा. सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 94.5 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई वही बात लड़कों की करें तो 89.3 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए.

CHSE Odisha 2017:12वीं कक्षा की साइंस स्‍ट्रीम का परीक्षा परिणाम हुआ जारी

MBSE HSSLC Class 12 exam Result: मिजोरम बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित

GSHSEB HSC :12वीं कक्षा की साइंस स्‍ट्रीम का परीक्षा घोषित ,81.8 9 प्रतिशत छात्र पास

MP Board 2017 : 12वीं कक्षा में विदिशा के संयम जैन ने किया टॉप, सीधी की अनुष्का जौहरी दूसरे स्थान पर

MP Board 2017: 10वी और 12वीं क्‍लास का रिजल्ट घोषित, यहां देखे रिजल्ट

 

Related News