चेन्नई: तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही चले जा रहे हैं. जी हाँ, यहाँ पर (कोविड-19) का प्रकोप इस समय थमने के कगार पर नहीं है. यह दिन पर दिन बढ़ते जा चला जा रहा है. वहीँ हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान 5994 नए मामले सामने आ गए हैं. जी हाँ, कोरोना से संक्रमितों की संख्या बीते रविवार (9 अगस्त) को बढ़कर 2.96 लाख के पार जा चुकी है. वहीँ इस बीच जो राहत की खबर है वह यह है कि इस दौरान 6020 मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 2.38 लाख से अधिक हो गई. जी हाँ, हाल ही में आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,96,901 हो चुकी है. वहीँ इस दौरान स्वस्थ हुए लोगों की संख्या के बारे में बात करें तो वह बढ़कर 2,38,638 तक आ चुकी है. इसी के साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़ चुकी है. यह बढ़कर 80.37 फीसदी के पास आ चुकी है. इसके अलावा अब बात करें राज्य में सक्रिय मामलों के बारे में तो इनकी संख्या में 145 की कमी आ गई है. जी दरअसल राज्य में बीते रविवार को 53,336 सक्रिय मामले मिले थे जो बीते शनिवार (8 अगस्त) को 53,481 थे. इसके अलावा राज्य में इसी अवधि में 119 और मरीजों की मौत हो गई और इसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,927 हो चुकी है. बीते रविवार को हुई 119 मौतों में से 103 लोगों को अन्य बीमारियां होने के बारे में कहा गया है. आंध्र प्रदेश में 30,887 मेडिकल पदों पर हो रही भर्ती अंडमान-निकोबार को मिलेगी बड़ी सौगात, हाईस्पीड इंटरनेट प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी कोविड देखभाल केन्द्र अग्निकांड के बाद तेलंगाना प्रशासन ने दिए यह निर्देश