ये हैं सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद, 'वाई दिस कोलावरी डी' गाने से मचा चुके है धमाल

केवल 19 साल की उम्र से फिल्मों में अपना करियर शुरू करने वाले धनुष अपनी सरलता और बेहतरीन एक्टिंग के लिए ही अपने फैन्स में मशहूर हैं। वो तमिल सिनेमा के सबसे बड़े दिग्गज रजनीकांत के दामाद भी हैं। धनुष ने दक्षिण के साथ साथ बॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखाया है। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर जानते हैं उनके बारे में -

धनुष ने वर्ष 2002 में 'थुलुवाडो इलामाई' नामक दक्षिण भारतीय फिल्म में पहला काम किया था। पहली ही फिल्म में उन्होंने दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ दी थी। धनुष का लुक कभी भी हीरो जैसा रफ एंड टफ नहीं रहा लेकिन उन्होंने अपने भोलेपन से दर्शकों का दिल हमेशा जीत लिया है। वो अपनी हर फिल्म में बढिया परफॉरमेंस देते हैं।

उनका असली नाम वेकेंटेस प्रभु है लेकिन फिल्मी दुनिया में उन्हें धनुष के नाम से ही जाना जाता है। वो न सिर्फ एक अच्छे एक्टर हैं बल्कि एक अच्छे सिंगर भी हैं। उनका गाना 'वाई दिस कोलावरी डी' पूरे देश में काफी मशहूर हुआ था। इस वीडियो ने यू ट्यूब पर 10 करोड़ से ज्यादा व्यूज हासिल किए थे। धनुष को 3 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया है।

धनुष ने रजनीकांत की बेटी 'ऐश्वर्या' से शादी की है और उनके 2 बेटे हैं। धनुष ने बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग से कमाल कर दिखाया है। उन्होंने 'रांझना' और 'शमिताभ' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी की है। खुद अमिताभ बच्चन ने भी उनकी काफी तारीफ की थी।

सलमान ने शेयर की शर्टलेस फोटो, फैंस बोले-27 के लग रहे हो

ट्रांसपेरेंट ड्रेस में काफी हॉट नजर आईं रकुल, फोटोज हो रही वायरल

हॉलीवुड पर बोली राधिका आप्टे, कहा- यहां पर पैसों के लिए भीख...'

 

Related News