नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री और देश में #MeToo आंदोलन आरंभ करने वालीं तनुश्री दत्ता बीते साल बेहद चर्चा में रही। इन दिनों तनुश्री अमेरिका से भारत आई हुईं हैं। दरअसल, तनुश्री दुर्गा पूजा और हाल ही में हुए उनकी मां के ऑपरेशन के कारण भारत वापस लौटी हैं। इस दौरान तनुश्री दत्ता ने अपने #MeToo केस के बारे में प्रेस वालों से खास बात की। दुर्गा पूजा के अलावा उन्होंने अपने #metoo मामले के बारे में भी कुछ बातें बताईं, तनुश्री दत्ता ने कहा कि, 'ऐसी कोई भी लड़की नहीं होगी जो इस तरह के गलत इल्जाम बेवजह किसी पर लगाएगी। कुछ लड़कियों के पास हर किस्म के सबूत होते हैं, तो वह दिखा देती है, लेकिन कोई लड़की सबूत नहीं दे पाई तो इसका मतलब यह नहीं की वह झूठ बोल रही है।' इस बातचीत में तनुश्री दत्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह #MeToo मामले को वह जारी रखेंगी और इन्साफ मिलने तक पीछे नहीं हटेंगी। इस मुद्दे पर बात करते हुए हंसते हुए तनुश्री कहती हैं कि उन्हें पता है कि कुछ लोग उनसे काफी डरते हैं। किन्तु फिर अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं कि, 'अपने पावर और पैसों का इस्तमाल कर भले ही लोग बचने का प्रयास कर रहे हों, किन्तु वह न्याय पाकर ही रहेंगी।' खिलाड़ी कुमार की 'पृथ्वीराज चौहान' पर मंडराया संकट, पूर्व डाकू मलखान सिंह ने दी ये चेतावनी दादासाहेब फाल्के पुरस्कार अवॉर्ड मिलने पर बिग बी को मुंबई पुलिस ने दी बधाई, कहा-'बधाई हो इंस्पेक्टर विजय...' 'दीनदयाल- एक युगपुरुष' में नजर आएंगी 'रामायण की सीता' और अनीता राज