सुरेंद्रनगर: 2019 लोकसभा चुनाव के प्रचार में लगे कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल पर शुक्रवार को एक अनजान व्यक्ति ने मंच पर चढ़कर थप्पड़ जड़ दिया. जिस समय हार्दिक पटेल सुरेंद्रनगर में कांग्रेस उमीदवार के लिए वोट मांग रहे थे उसी समय ये घटना घटी है. आरोपी का नाम तरुण गज्जर बताया जा रहा है. आरोपी की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्टेज पर ही बुरी तरह पिटाई कर दी और बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया. सुरेंद्रनगर के अस्पताल में उपचाररत तरुण ने प्रेस वालों से बात करते हुए यह बताया कि उन्होंने ये सब क्यों किया. तरुण ने कहा है कि वे गुजरात में हार्दिक द्वारा आयोजित पाटीदार आंदोलनों से बेहद परेशान थे. तरुण ने बताया कि, 'जिस समयपाटीदार आंदोलन शुरू हुआ उस समय मेरी पत्नी गर्भवती थी, उनका अस्पताल में उपचार चल रहा था. मुझे का काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा था. उस समय ही मैंने सोच लिया था कि मैं इस आदमी (हार्दिक पटेल) को किसी भी तरह से सबक सिखाउंगा.' तरुण ने आगे कहा कि, 'इसके बाद जब हार्दिक पटेल की अहमदाबाद में चुनावी रैली हुई, तब मुझे अपने बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल लेकर आना था, किन्तु उस दिन सब कुछ बंद था. हार्दिक ने सड़कें, दुकानें सब कुछ बंद करवा दिया था. क्या है ये? ये गुजरात का हिटलर है क्या?' वहीं, सुरेंद्रनगर के पुलिस अधीक्षक महेंद्र बागड़िया ने बताया कि, 'हार्दिक पर हमला करने वाला व्यक्ति किसी भी राजनीतिक दल का सदस्य नहीं है. यह एक आम आदमी है. इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.' खबरें और भी:- लोकसभा चुनाव: कांग्रेस के लिए मुसीबत बनी 'न्याय' योजना, अदालत ने भेजा नोटिस 26/11 के शहीद अफसर पर साध्वी प्रज्ञा का आपत्तिजनक बयान, अब दिग्गी राजा ने कहा .... पाक में हिन्दू लड़कियों का जबरन धर्मान्तरण, लोगों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन