GST इफ़ेक्ट: टाटा मोटर्स ने कम की कमर्शियल वाहनों की कीमतें

1 जुलाई से भारत में GST लागू होने के बाद से ऑटोमोबाइल सेक्टर में व्हीकल्स की कीमतों में बड़े बदलाव देखने को मिले है. लगभग सभी वाहनों की कीमतों में कंपनियों ने कटौती की है.

इसी कड़ी में अब खबरें आयी है कि टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल व्हीकल वाहनों की कीमतों में कटौती की है. कम्पनी ने अपनी वजन उठाने वाले वाहनों पर 0 .3 प्रतिशत से लेकर 4 .21 प्रतिशत तक कीमतें काम कर दी है. आपको बता दें कि कम्पनी ने पिछले महीने ही अपने कमर्शियल वाहनों की बिक्री में बढ़ौत्तरी दर्ज की थी.

ऐसे में ये जीएसटी बेनिफिट्स कम्पनी की इस व्हीकल रेंज को और भी ज्यादा लाभ पहुंचा सकता है. टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल बिजनेस यूनिट हेड गिरीश वाघ ने कहा कि हम भारत सरकार के नए टैक्स रिफार्म जीएसटी का तहे दिल से स्वागत किया है.

एक बार फिर कैंसिल हुई टाटा नेक्सन की लॉन्चिंग

अब टाटा ला रही है सफारी और फॉर्च्यूनर से भी ऊपर की SUV

अपनी बीमार कार का इलाज टाटा मोटर्स के फ्री मानसून कैंप में करवाएं

 

Related News